प्रेसवार्ता: मोदी सरकार में एक कानून, दूसरे कानून की मंशा को कर रहा खत्म— भैसोड़ा, अल्मोड़ा पहुंचे कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष

— तीन नये कृषि कानूनों को बताया किसान हितों के खिलाफ— कांग्रेसजनों ने भैसोड़ा का गर्मजोशी से किया स्वागतसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासहकारिता किसानों से जुड़ी है…

— तीन नये कृषि कानूनों को बताया किसान हितों के खिलाफ
— कांग्रेसजनों ने भैसोड़ा का गर्मजोशी से किया स्वागत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सहकारिता किसानों से जुड़ी है और तब तक बरकरार रहेगी, जब तक किसान रहेंगे, लेकिन केंद्र सरकार ने तीन नये कृषि कानून लाकर किसानों के हितों को प्रभावित करने का काम किया है और भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि संसद द्वारा पारित एक कानून, दूसरे कानून की मंशा को समाप्त कर रहा है।

यह बात आज यहां कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत भैसोड़ा ने कही। जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष रहे प्रशांत भैसोड़ा आज यहां होटल शिखर में पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा केंद्र सरकार द्वारा तीन नये कृषि कानून किसानों हितों के खिलाफ लाए गए हैं। उन्होंने कहा कि देश की संसद द्वारा पारित नए कानून, उसी मामले से जुड़े दूसरे कानून की मंशा को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों ने भूमि जमींदारी अधिनियम 1950 की मूल भावनाओं को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे कई उदाहरण है। आरोप लगाया कि मौजूदा केंद्र सरकार साजिश के तहत नए कानून लाकर पुराने कानूनों को प्रभावित करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जरूरत होने पर एक ही मामले के लिए अलग कानून पारित करने के बजाय पुराने संबंधित कानून में संशोधन किया जाना चाहिए था, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया।

उन्होंने कहा कि जो सुविधाएं किसानों को आम जनता को कांग्रेस सरकार में मिलती थी, उन सुविधाओं में वर्तमान सरकार द्वारा कटौती की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि एनसीडीसी कांग्रेस सरकार की देन है, लेकिन आज सरकार को एनसीडीसी के तहत धनावंटन कर रही है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह धन ग्रांट है या ऋण। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में निबंधन सहकारिता के कार्यालय को भाजपा सरकार द्वारा देहरादून स्थापित करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले के विरोध में कांग्रेस निबंधन कार्यालय का घेराव करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि आज उत्तराखंड में सरकार द्वारा पतंजलि के साथ मिलकर सहकारिता के पैसे से बाबा रामदेव को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। जिसके विरोध में कांग्रेस शीघ्र आंदोलन करने जा रही है।

श्री भैसोडा ने राज्य में भू कानून पर व्यापक चर्चा किए जाने की जरूरत बताई। प्रेसवार्ता से पहले पहले अल्मोड़ा पहुंचने पर कांग्रेसजनों ने सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत भैसोड़ा का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक मनोज तिवारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पीतांबर पांडे, नगर अध्यक्ष पूनम रौतेला, राजेंद्र बाराकोटी, हीरा सिंह महरा, हर्ष कंनवाल, बिंदु रौतेला, रोविन भंडारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *