ब्रेकिंग हल्द्वानी : हैड़ाखान खनस्यू मार्ग पर पिकअप खाई में समाई, चंपावत निवासी एक व्यक्ति की मौत, दूसरा गंभीर
हल्द्वानी। हैड़ाखान-खनस्यू मोटरमार्ग पर चंपावत जा रही एक पिकअप रात के समय खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मुक्तेश्वर थाना पुलिस व राजस्व पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर खाई से निकाल कर चिकित्सालय भिजवाया। शव को भी खाई से बाहर निकाल लिया गया है। उनकी शिनाख्त चंपावत निवासियों के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह मार्निंग वाक पर निकले लोगों ने खाई में वाहन पलटा देखा तो राजस्व पुलिस को मामले की जानकारी दी। पटवारी शिव सिंह चौहान अपने दल बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और साथ लगती पुलिस सीमा से मुक्तेश्वर थाना प्रभारी भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। रेस्कयू अभियान चलाया गया। खाई में रेस्क्यू टीम को एक व्यक्ति घायलावस्था में मिला उसे खाई से निकाल कर तुरंत चिकित्सालय के लिए रवाना कर दिया गया। बाद में एक शव खाई से बरामद हुआ।
पटवारी शिव सिंह चौहान ने बताया कि मृतक की शिनाख्त चंपावत निवासी विक्रम राम पुत्र नारायण राम के रूप में हुई है। जबकि घायल का नाम नारायण राम बताया जा रहा है। पटवारी शिव सिंह चौहान ने बताया कि बुधवार की रात एक पिकप हैड़ाखान-सिमलिया बैंड के पास गहरी खाई में जा गिरी। पटवारी चौहान ने बताया कि फिलहाल माना जा रहा है कि पिकअप वान में दो लोग ही सवार थे। फिर भी अहतियात के तौर पर खाई में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
12 नवंबर तक भवाली-नैनीताल-टांकी-किलबरी-पंगोट मोटर मार्ग से गुजरना हो तो इस खबर को अवश्य पढ़ लें