तबादले: अल्मोड़ा में एक निरीक्षक और 11 उप निरीक्षक स्थानांतरित, उपाध्याय बने साइबर सेल व सोशल मीडिया प्रभारी

— महंत चौखुटिया और सुशील सल्ट के थानाध्यक्षसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ावरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने जनपद में कई पुलिस अधिकारियों (नागरिक पुलिस) को इधर से…




— महंत चौखुटिया और सुशील सल्ट के थानाध्यक्ष
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने जनपद में कई पुलिस अधिकारियों (नागरिक पुलिस) को इधर से उधर कर दिया है। पुलिस लाइन अल्मोड़ा में तैनात एक​ निरीक्षक, 11 उप निरीक्षकों व एक हेड कांस्टेबल को स्थानांतरित कर दिया है।

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षक योगेश चंद्र उपाध्याय को पुलिस लाइन से पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में साइबर सेल, सोशल मीडिया, एडीटीएफ व एसआइटी प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन अल्मोड़ा से स्थानांतरित कर उप निरीक्षक दिनेश नाथ महंत को थानाध्यक्ष चौखुटिया, सुशील कुमार को थानाध्यक्ष सल्ट, जसविंदर वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली रानीखेत व संजय जोशी को धारानौला चौकी प्रभारी व संजीव कुमार चौकी प्रभारी लालकुर्ती रानीखेत बनाया गया है।

इनके अलावा उप निरीक्षक अवनीश कुमार को थाना सल्ट, विजय सिंह नेगी, मनोज कुमार कोठारी व अजेंद्र प्रसाद को कोतवाली अल्मोड़ा, जगदीश राम को थाना लमगड़ा, राजेंद्र कुमार को थाना सोमेश्वर तथा हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद को कोतवाली अल्मोड़ा भेजा गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *