आपदा प्रभावितों के विस्थापन व पुनर्वास को धनराशि अवमुक्त

विधायक सुरेश गड़िया ने दी जानकारी, अब जल्द कार्यवाही की आस
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः कपकोट तहसील में कुंवारी और खारबगड़ के आपदा प्रभावितों के विस्थापन और पुनर्वास की उम्मीद बढ़ गई है। आपदा की दृष्टि से ये दोनों गांव काफी संवेदनशील हैं बल्कि कुंवारी गांव खाली हो गया है, जबकि खारबगड़ गांव से 04 परिवारों ने घर छोड़ दिए हैं।
कपकोट विधायक सुरेश गड़िया ने बताया कि आपदा से संवेदनशील गावों के विस्थापन के लिए सचिव डा. रंजीत कुमार सिन्हा ने कुंवारी के 54 आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन व पुनर्वास के लिए 2,21,70,000 (दो करोड़, 21 लाख, 70 हज़ार) की धनराशि अवमुक्त कर दी है। कपकोट के ग्राम पंचायत खारबगड़ के एक परिवारों के लिए 4,25,000 (चार लाख, पच्चीस हज़ार) रुपये की धनराशि अवमुक्त की है। इन परिवारों को शीघ्र विस्थापन होने की उम्मीद है। सचिव ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। उन्हें प्रभावितों के पुनर्वास आदि की कार्रवाई प्रारंभ करने को कहा है। इधर, विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया ने कहा कि कुंवारी गांव के लोगों को लंबे समय से पुनर्वास का इंतजार था। जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरा कर दिया है।