BageshwarBreaking NewsCrimeUttarakhand
Bageshwar Breaking: 01.519 किलोग्राम अवैध चरस के साथ एक दबोचा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां पुलिस के नशा मुक्ति अभियान के तहत कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम की साझा चेकिंग में 1.519 किलोग्राम अवैध चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक शिव राजसिंह राणा एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कंडारी के नेतृत्व में बुधवार को कोतवाली पुलिस व SOG की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान आरे बाईपास सड़क से भरत सिंह दानू पुत्र नेत्र सिंह निवासी ग्राम बाछम, थाना कपकोट, जनपद- बागेश्वर को अवैध चरस के साथ पकड़ा। उसके कब्जे से 01.519 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पुलिस टीम ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली बागेश्वर में उसके खिलाफ धारा 8/20 NDPS Act के अंतर्गत मुकदमा कायम किया। पुलिस टीम में वरिष्ट उप निरीक्षक लोकेश रावत, आरक्षी सुनील बहुगुणा बसन्त पन्त, राजेश भट्ट व विजय चंद्र आदि मौजूद थे।