ऋषिकेश| रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े ऋषिकेश के गंगा भोगपुर स्थित वनतरा रिसोर्ट (Vanatara Resort in Rishikesh) में देर जेसीबी (बुलडोजर) चला दिया गया। जानकारी देते हुए सीएम के विशेष प्रधान सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि, ऋषिकेश के वनतारा रिज़ॉर्ट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश बुलडोजर चलाया पर गया है।
देर रात रिसॉर्ट पर पहुंची एक जेसीबी
नागरिक कथित रूप से नियम विरुद्ध बने इस रिसॉर्ट को ध्वस्त करने की मांग भी उठा रहे थे। शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे इस रिसॉर्ट में एक जेसीबी पहुंचा। जहां जेसीबी ने रिसोर्ट के बाएं हिस्से में तोड़फोड़ शुरू कर दी। हालांकि इस हिस्से में दोपहर में भी स्थानीय ग्रामीणों ने पत्थरबाजी कर रिसॉर्ट के शीशे तोड़ दिए थे। इस जेसीबी ने शेष बचे शीशों को भी तोड़ दिया। Ankita Murder Case : गुस्साई भीड़ आरोपियों को जमकर पीटा, फाड़े कपड़े – Click Now
बता दें कि पुलिस ने मामले में रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भाष्कर और सहायक प्रबंधक अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता को गिरफ्तार किया था। जहां तीनों ने अंकिता की हत्या का जुर्म कबूल लिया और पूरे मामले का सच बताया। हालांकि अभी तक अंकिता का शव बरामद नहीं हो पाया है।
मुख्य आरोपी पुलकित आर्य हरिद्वार के भाजपा नेता का बेटा
हत्या का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य हरिद्वार के भाजपा नेता का बेटा है। पुलकित आर्य पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य का बेटा है। वह वनंत्रा रिजॉर्ट का मालिक है। मौजूदा समय में विनोद आर्य बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं और यूपी के सह प्रभारी भी हैं। वो पूर्व में राज्यमंत्री भी रह चुके हैं। अंकिता हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा: विस्तार से पढ़े पूरा घटनाक्रम- Click Now