👉🏻 जिला पत्रकार समिति का कार्यक्रम, पौधारोपण किया
बागेश्वर: जिला पत्रकार समिति ने सुमगढ़ घटना की 13 वीं बरसी पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। 18 अगस्त 2010 में 18 मासूम भूस्खलन में जमींदोज हो गए थे। यह घटना कपकोट के सुमगढ़ गांव स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पर हुई थी। उन्होंने सुमगढ़ घटना में मारे गए मासूमों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि सुमगढ़, सौंग क्षेत्र भूकंप और भूस्खलन की दृष्टि से जोन पांच में आता है। यहां जल विद्युत परियोजनाएं भी बनी हैं। इस दौरान पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर घनश्याम जोशी, शंकर पांडेय, हिमांशु जोशी हिमांशु गढ़िया, महीप पांडेय, जुगल कांडपाल, नरेंद्र सिंह, पूरन तिवारी, जगदीश उपाध्याय, दीपक पाठक, किशन सिंह मलड़ा, रमेश प्रकाश पर्वतीय, हरीश मेहरा, राजेंद्र प्रसाद, दीपक दानू आदि उपस्थित थे।
शोक सभा आयोजित
सरस्वती शिशु मंदिर सुमगढ़ में शोक सभा आयोजित की गई। 18 बच्चों के स्मृति स्थल पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री बलवंत भौर्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विक्रम शाही, ब्लाक प्रमुख गोविंद दानू, मनोहर राम, लक्ष्मण देव, ओम प्रकाश ऐठानी, दीपक गस्याल, बलबीर टाकुली आदि उपस्थित थे।