सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय के ‘हिंदी विभाग’ के तत्वाधान में ‘शिक्षा के बदलते प्रतिमान: चुनौतियाँ एवं संभावनाएंं’ विषयक एक ऑनलाइन वेबिनार आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के संयुक्त निदेशक डॉ. पीके पाठक ने उच्च शिक्षा एवं शिक्षा संबंधी सरकारी एवं प्रशासनिक पक्षों को विस्तार से समझाया।
मुख्य वक्ता के रूप में एमबी महाविद्यालय हल्दानी के संस्कृत विभाग के प्रो. विनय विद्यालंकार ने विद्या एवं शिक्षा के अंतर को स्पष्ट करने के साथ ही वैश्विक महामारी के दौर में आ रही चुनौतियों और संभावनाओं पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए जबकि दूसरे मुख्य वक्ता राजकीय महाविद्यालय सीकर, राजस्थान के भूगोल विभाग डॉ. जितेंद्र डी. सोनी ने ऑनलाइन शिक्षण को भविष्य की आवश्यकता मानते हुए इससे जुड़ी तकनीकि जरूरतों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ताओं के स्वागत के साथ हुआ।
अध्यक्षीय संबोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार शर्मा ने कोविड महामारी के दौरान ऑनलाइन माध्यम को वरदान बताया। उन्होंने कहा कि इस माध्यम से दूरी एवं समय की बचत के साथ ज्ञानवर्धन में मदद मिली है। संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. अमिता प्रकाश ने किया। ऑनलाइन मंच में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं लगभग सौ प्रतिभागी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के इतिहास विभाग की प्राध्यापिका डॉ. अपर्णा के कोकिल कंठ से राष्ट्रगीत के गायन के साथ हुआ। महाविद्यालय के हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. भावना ने अंत में सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
Haldwani News : हालात सुधरे, एचटीएच में 11 जून से शुरू होगी नॉन कोविड मरीजों की ओपीडी
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज 2717 मरीज हुए ठीक, 546 नए केस, जानें अपने जिले का हाल
उत्तराखंड : दहेज हत्या के आरोप में पति और सास गिरफ्तार, जेल भेजा