Bageshwar Breaking: सरयू नदी में बहने से बुजुर्ग की मौत, शव बरामद

बुजुर्ग ने छलांग लगाई या बह गए, इसकी होगी जांच सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कोतवाली थानांतर्गत एक बुजुर्ग की नदी में बहने से मौत हो गयी…

सरयू नदी में बहने से बुजुर्ग की मौत, शव बरामद

बुजुर्ग ने छलांग लगाई या बह गए, इसकी होगी जांच

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कोतवाली थानांतर्गत एक बुजुर्ग की नदी में बहने से मौत हो गयी है। पुलिस व फायर सर्विस के जवानों ने नदी से बुजुर्ग का शव बरामद कर लिया है। जिसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 9 बजे विकास भवन के समीप भिटालगांव, चौरासी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग रघुवीर सिंह ने विकास भवन के समीप से सरयू नदी में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और फायर सर्विस को दी। पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और नदी में खोजबीन शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस व फायर सर्विस के जवानों ने 500 मीटर की दूरी से बुजुर्ग को बाहर निकाला गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बुजुर्ग की मौत हो चुकी है और शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

इधर कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया हैं। बुजुर्ग ने नदी में छलांग लगाई या किसी कारणवश बह गए, इस बात की जांच की जाएगी। फिलहाल मामले की परिजनों द्वारा कोई तहरीर नही दी गयी है। रेस्क्यू कार्य में कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी, वरिष्ट उपनिरीक्षक खष्टी बिष्ट, सुरेश कुमार, नरेंद्र गोस्वामी, गिरीश बजेली, भुवन प्रसाद, धीराज सिंह, भुवन राम, फायर टीम के प्रभारी FSO गणेश चन्द, LFM त्रिलोक राम, FM सोहन लाल, रवि सिंह, सूर्य प्रकाश, सुशील कुमार, राजेन्द्र तिरुवा, चन्द्र प्रकाश व धन सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *