हल्द्वानी। आज राजकीय बालिका इण्टर कालेज हल्द्वानी में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या देवकी आर्या ने शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर का आयोजन 19 मार्च से 25 मार्च तक किया जाएगा। शिविर के मुख्य अतिथि शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष बंशीधर जोशी ने एक अच्छे नागरिक बनने तथा अपना भविष्य संवारने को कहा। बच्चों ने शिविर में वन्दना, स्वागत, अभिनंदन के बाद लक्ष्य गीत गाकर स्वयंसेवियों को शिविर की रूपरेखा के बतायी। बौद्धिक सत्र में नीलम ने भगतसिंह की शिक्षाओं के बारे में बताया। प्रगतिशील महिला मोर्चा की रजनी जोशी ने समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करने के बारे में नारियों की सुरक्षा हेतु सजग रहने को बताया। हम होंगे कामयाब गीत गाकर स्वयंसेवियों ने प्रथम दिवस का समापन किया गया।
हल्द्वानी न्यूज़ : राजकीय बालिका इण्टर कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारंभ
हल्द्वानी। आज राजकीय बालिका इण्टर कालेज हल्द्वानी में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या देवकी आर्या ने शिविर…