अल्मोड़ाः अब धौलादेवी में एक्स-रे की सुविधा, गौरव का प्रयास लाया रंग

पनुवानौला/अल्मोड़ा। जिले के दूरस्थ ब्लाक धौलादेवी के विभिन्न गांवों के मरीजों को अब एक अदद एक्स-रे के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे…

पनुवानौला/अल्मोड़ा। जिले के दूरस्थ ब्लाक धौलादेवी के विभिन्न गांवों के मरीजों को अब एक अदद एक्स-रे के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे बल्कि अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी में ही उन्हें एक्स-रे की सुविधा मिलेगी। यहां एक्स-रे मशीन क्रय करने के लिए 6 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति शासन से मिल चुकी है। यह सब भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गौरव पांडे के प्रयासों से हो सका।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेबी में एक्सरे मशीन की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र वासियों में खुशी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी से धौलादेवी ब्लाक के 110 गांवों के अलावा भैसियाछाना ब्लाक के कुछ गांवों के लोग इलाज के लिए निर्भर हैं। मगर कई बार एक्सरे नहीं होने के कारण जिला मुख्यालय के अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों के अनुरोध पर भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य गौरव पाण्डेय ने स्वास्थ्य निदेशक, एनआरएचएम के सचिव युगल किशोर पंत व मुख्यमंत्री से वार्ता की और अविलंब क्षेत्र की इस समस्या के निराकरण की मांग की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेकर एक्सरे मशीन के लिए गत दिवस छः लाख रूपये की तित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। गौरव पाण्डेय के इस सराहनीय प्रयास की क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *