Breaking NewsNainitalUttarakhand
Good News : अब आरामदायक एसी बस में करें काठगोदाम से देहरादून तक का सफर, रोडवेज की जनरथ एसी सेवा शुरू, जानिये किराया और समय…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
हल्द्वानी से देहरादून तक के सफर को अधिक आरामदायक बनानें व यात्री सुविधा को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम के काठगोदाम डिपो ने आज बुधवार से देहरादून वाया रामनगर जनरथ (एसी) सेवा शुरू कर दी है। अब इस नई बस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।
काठगोदाम डिपो के सहायक महाप्रबंधक सुरेश चौहान ने बताया की हल्द्वानी से यह बस रात्रि 9.30 बजे और देहरादून आईएसबीटी से ये बस 9.45 सवेरे चलेगी। यात्री अपनी सीट ऑन लाइन सेवा के माध्यम से बुक करा सकता हैं। हलद्वानी से देहरादून का किराया 578 है, जबकि हरिद्वार का किराया 462 है। कम किराये में यात्री अब आरामदायक सफर का आनंद ले सकता हैं। इधर एसी बस सेवा शुरू होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि यात्री इस बस के लिए एडवांस बुकिंग करेंगे।