Almora News: अब हर माह योजनाओं की सच्चाई परखेंगे अधिकारी

–डीएम ने दिए निर्देश, नोडल अफसर नियुक्त-देखेंगे योजनाओं का लाभ मिल रहा या नहींसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले में अब हर माह सभी 95 न्याय पंचायतों का…

डीएम ने दिए निर्देश, नोडल अफसर नियुक्त
-देखेंगे योजनाओं का लाभ मिल रहा या नहीं
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जिले में अब हर माह सभी 95 न्याय पंचायतों का भ्रमण करके अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की सच्चाई का जायजा लेंगे और हर माह की 05 तारीख तक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने ऐसे निर्देश देते हुए इस कार्य वन्दना ने नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। इस निरीक्षण में ये देखा जाएगा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित फ्लेगशिप योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर के व्यक्ति को मिल रहा है या नहीं।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि नोडल अधिकारी माह में किसी एक आवंटित ग्राम पंचायत का भ्रमण कर निर्धारित बिन्दुओं पर अपनी निरीक्षण आख्या प्रत्येक माह की 5वीं तिथि तक अनिवार्य रूप से अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय के ई-मेल [email protected] पते पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी न्याय पंचायत नोडल अधिकारियों से प्राप्त सूचनाओं को संकलित कर अनिवार्य रूप से माह की 10वीं तिथि तक संकलित सूचनायें जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि भ्रमण से पूर्व नोडल अधिकारी अनिवार्य रूप से सम्बन्धित विकासखण्ड एवं तहसील को भ्रमण की सूचना देंगे, ताकि भ्रमण के दौरान राजस्व/ग्राम पंचायत विकास अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी/स्थानीय लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि नोडल अधिकारी ग्राम स्तर पर निस्तारित हो सकने वाली समस्याओं का परिवेक्षण करेंगे तथा किसी विभाग विशेष से सम्बन्घित प्रकरणों से तत्सम्बन्धित विभाग को सूचित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *