बागेश्वर न्यूज : अब एंबुलेंस में सुरक्षित रहेंगे मरीज, स्वास्थ्य विभाग को मिलेगी 3 नई एंबुलैंस, पढ़िये क्या है खासियतें

बागेश्वर। वैश्विक महामारी कोरोना में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी की कवायद तेज कर दी है। उन्होंने जनपदवासियों को तीन नई एंबुलेंस…

बागेश्वर। वैश्विक महामारी कोरोना में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी की कवायद तेज कर दी है। उन्होंने जनपदवासियों को तीन नई एंबुलेंस की सौगात दी है। इसमें 55,47,870 की लागत आ रही है। धनराशि मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंप दी गई है। जिले में जल्द ही एक एडवांस लाइफ सपोर्ट और दो बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस तैनात होंगी। एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की कीमत 25,47,870 रुपये है।इससे हार्ट अटैक, ब्रेन हेमरेज,किडनी या लीवर सहित गंभीर मरीजों को सुरक्षित तरीके से हाॅस्पिटल पहुंचाया जा सकेगा। इस एंबुलेंस में वे सभी लाइफ सपोर्ट सिस्टम उपलब्ध रहेंगे,जो आईसीयू के लिए आवश्यक है। कई बार अस्पताल से हायर सेंटर रेफर होने के बाद एंबुलेंस में संसाधनों की कमी के चलते मरीज की जान आफत में पड़ जाती है।ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध कराए जाने की कवायद की गई है।
वहीं दो बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भी जिले के लोगों को अपनी सेवाये देंगी। जिसकी लागत 30 लाख आ रही है।इस एंबुलेंस में वेल्टीलेशन, ईसीजी,एडीबीएस,ऑक्सीजन, फुल एसी, आटोमेटिक फोल्डेबल स्ट्रेचर समेत तमाम उपचार की सुविधाएं होती हैं।इससे मरीज को गंभीर अवस्था में सुरक्षित तौर पर एरिया हाॅस्पिटल तक पहुंचाया जा सकता है। इनमें से एक एंबुलेंस सीएचसी कपकोट और एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ को मिलेगी। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी बी.एस रावत ने जिलाधिकारी का आभार जताते हुए कहा कि कोरोना वायरस के इस दौर में जनता को इसका लाभ मिलेगा और साथ ही जनपद की स्वास्थ्य सुविधाओं में भी इजाफा होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *