SOMESHWER BREAKING: करंट लगने से एक नेपाली मजदूर की मौत, तीन घायल, बिजली का पोल गाढ़ते वक्त हुआ हादसा

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
यहां बिजली का करंट लगने से एक नेपाली मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य झुलस कर घायल हो गए हैं। यह चारों मजदूर विद्युत लाइन के लिए लोहे का पोल गाढ़ने का काम कर रहे थे।
सोमेश्वर कस्बे में बिजली की लाइन बिछाने के लिए साई पुल के नीचे चार नेपाली मजदूर बिजली का लोहे का पोल गाढ़ने के काम में लगे थे। जब वह गड्ढे में पोल डालने के लिए पोल खड़ा कर रहे थे, तो इसी बीच पोल ऊपर से गुजर रही 11000 केवी की विद्युत लाइन से टच हो गया। जिससे उसमें जबर्दस्त करंट दौड़ा और चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल नंदलाल नामक व्यक्ति द्वारा सरकारी अस्पताल सोमेश्वर ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने 26 वर्षीय कमल नामक नेपाली मूल के मजदूर को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य तीन मजदूरों हरी, प्रेम व पूरन का उपचार किया जा रहा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी आनंद नारायण तिवारी ने बताया कि तीनों घायलों की स्थिति सामान्य है। पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेजा है।
Breaking : IAS Pre exam 2021 कोरोना के चलते स्थगित, जानिये अब कब होगी यह परीक्षा
Big Breaking : महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. दीपक गर्ब्याल का हल्द्वानी में निधन