AlmoraUttarakhand

अल्मोड़ा: अब जल्द टाटिक हेलीपैड से उड़ान भरेगा हेलीकाप्टर


✍️ 03 अक्टूबर को हो जाएगी हेली सेवा की शुरुआत, डीएम ने किया निरीक्षण
✍️ उदयशंकर नृत्य अकादमी का बेहतर उपयोग होगा: आलोक कुमार पाण्डेय

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: लंबी प्रतीक्षा जल्द खत्म होने वाली है। अल्मोड़ा के टाटिक हेलीपैड से जल्द ही हेली सेवा संचालित होने जा रही है। इसके शुभारंभ के लिए आसन्न 03 अक्टूबर की​ तिथि निर्धारित भी हो चुकी है। इसी की तैयारी के सिलसिले में आज जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे हैलीपैड टाटिक पहुंचे और उन्होंने बारीकी से सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को जरुरी दिशा—निर्देश देते हुए 3 अक्टूबर से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं। हैली सेवा शुरु होने से अब देहरादून का लंबा सफर काफी कम समय में तय हो सकेगा। साथ ही पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जगी है।

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने आज टाटिक हेलीपैड पहुंचे, जहां उन्होंने हैलीपैड का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से कहा कि आगामी 3 अक्टूबर को टाटिक हेलीपैड का शुभारंभ किया जाना प्रस्तावित है। इसी दिन से हेली यात्रा शुरु हो जाएगी। उन्होंने लोनिवि के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी जरूरी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लैंडिंग ग्राउंड की कमियों को प्राथमिकता के साथ दूर किया जाए। यह निर्देश भी दिए कि हेलीपैड के अप्रोच मार्ग को ठीक किया जाए तथा मलबा हटाकर मार्ग को चाक चौबंद रखा जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने यात्रियों के बैठने एवं वेटिंग कक्षों का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक साफ—सफाई, टॉयलेट, जलापूर्ति व बिजली जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा संचालित होने से एक ओर पर्यटन उद्योग को बल मिलेगा, तो दूसरी ओर यात्रियों का अल्प समय में देहरादून पहुंचना भी आसान होगा।
उदयशंकर नृत्य अकादमी का बेहतर उपयोग होगा

हेलीपैड के बाद जिलाधिकारी उदय शंकर नृत्य अकादमी के निरीक्षण को पहुंचे। जहां उन्होंने इसके संबंध में विभिन्न जानकारियां प्राप्त कीं। क्षेत्रीय पुरातात्विक अधिकारी डॉ. सीएस चौहान ने उन्हें जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि इस जिले में उदय शंकर नृत्य अकादमी जैसे संस्थान का होना अल्मोड़ा के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अकादमी के संचालन एवं इसके बेहतर उपयोग के लिए कार्य किया जाएगा तथा यहां विभिन्न गतिविधियों के आयोजन कराकर इस संस्थान का सदुपयोग किया जाएगा। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी विभोर गुप्ता, तहसीलदार अल्मोड़ा ज्योति धपवाल समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती