✍️ जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने ली जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला गंगा सुरक्षा समिति की मासिक बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसमें डीएम ने गंगा की सहायक नदियों को बचाने के लिए शीघ्र ठोस प्रयास करने, अल्मोड़ा जनपद में गन्दे नाले, गधेरों को चिन्ह्ति करने तथा नदियों को दूषित होने से बचाने की कार्य योजना भी तैयार कर करनेे के निर्देश दिए।
बैठक में जिला गंगा सुरक्षा समिति के पूर्व कार्यों की समीक्षा जिलाधिकारी ने की। इसके बाद उन्होंने चर्चा करते हुए अधिशासी अधिकारी नगरपालिका एवं अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम को निर्देश दिये कि अल्मोड़ा शहर की जनसंख्या, घरों की जनसंख्या, प्रत्येक घर में सिंगल पिट और डबल पिट की जांच कर रिर्पोट जिला अधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड को निर्देश दिये कि कहां और किस जगह से छोटे नाले, बड़े नाले नदियों से मिल रहे हैं, उन सभी को ट्रेंप किया जाय। बैठक में उप प्रभागीय वनाधिकारी मंयक महेता, जिला परियोजना अधिकारी रंजीता, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका भरत त्रिपाठी, जिला गंगा सुरक्षा समिति की सदस्य वसुधा पंत, गीता भाकुनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।