देहरादून। लाइसेंस बनवाने वालों के लिए राहत भरी खबर है जी हां आरटीओ ने प्रतिदिन 15 लर्निंग लाइसेंस बनाने की अनुमति को बढ़ाकर 30 कर दिया है। आपको बता दे अनलॉक के बाद आरटीओ ने प्रतिदिन 15 लर्निंग लाइसेंस बनाने की अनुमति दी थी। लेकिन जिस तरह कोरोना काल में हालातों में सुधार हो रहा है, वैसे ही आरटीओ प्रशासन ने लर्निंग लाइसेंस बनवाने में बढ़ोत्तरी कर दी है।
साथ ही परमिट जारी करने में भी बढ़ोत्तरी की गई है। आज टैक्स जमा करने के साथ परमिट 25 से बढ़ाकर प्रतिदिन 50 कर दिया गया है। एआरटीओ द्वारिका प्रसाद ने बताया कि आवेदकों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए प्रतिदिन लर्निंग लाइसेंस 15 से बढ़ाकर 30 कर दिये गये हैं। इसके साथ ही टैक्स जमा करने और परमिट जारी करने में भी वृद्धि की गई है।
कोरोना काल के कारण 22 मार्च से जून तक आरटीओ कार्यालय बंद रहा। अनलॉक के बाद कार्यालय खुला तो ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के पंजीकरण के लिए लंबी लाइनें लग गईं। अभी भी करीब 40 हजार लोग ड्राइविंग लाइसेंस का इंतजार कर रहे हैं।