HomeBreaking Newsकांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, हरिद्वार और नैनीताल से इनको मिला टिकट

कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, हरिद्वार और नैनीताल से इनको मिला टिकट

नई दिल्ली | कांग्रेस ने शनिवार देर रात लोकसभा चुनाव के लिए चौथी लिस्ट जारी कर दी। इसमें 12 राज्यों के 45 नाम शामिल हैं। मध्यप्रदेश से 12, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र 4, तमिलनाडु से 7, मणिपुर 2, मिजोरम से 1, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर से 2-2, छत्तीसगढ़, अंडमान निकोबार और असम से एक-एक उम्मीदवार का ऐलान किया।

मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से टिकट दी गई है। वहीं वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ अजय राय को उतारा गया है। अब तक पार्टी 183 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

हरिद्वार और नैनीताल से इनको मिला टिकट

इसके अलावा उत्तराखंड की हरिद्वार और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट पर भी अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस ने हरिद्वार संसदीय सीट पर हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट पर प्रकाश जोशी को प्रत्याशी घोषित किया है। इससे पहले कांग्रेस ने अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा, गढ़वाल से गणेश गोदियाल, टिहरी से जोत सिंह गुनसोला को टिकट दिया है। Join WhatsApp Group 

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments