अल्मोड़ा : कर्णप्रिय बैंड धुन व सुमधुर संगीत से लबरेज रही पुलिस लाइन, पूरे उत्तराखंंड में केवल अल्मोड़ा में शानदार प्रस्तुति, कोरोना योद्धाओं का बढ़ाया मनोबल

अल्मोड़ा, 8 अगस्त। शनिवार को यहां पुलिस लाइन कर्णप्रिय बैंड धुन से सुमधुर संगीत से लबरेज रही। सभी इस धुन को सुन मंत्रमुग्ध हुए। बैंड…

अल्मोड़ा, 8 अगस्त। शनिवार को यहां पुलिस लाइन कर्णप्रिय बैंड धुन से सुमधुर संगीत से लबरेज रही। सभी इस धुन को सुन मंत्रमुग्ध हुए। बैंड धुन की शानदार प्रस्तुति 31वीं वाहिनी पीएसी म्यूजिकल बैण्ड की टीम ने दी। पूरा वातावरण संगीतमयी बन गया। यह कार्यक्रम कोरोना योद्धाओं का मनोबल व सम्मान बढ़ा रहा था। यह नजारा भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के आदेशानुसार अल्मोड़ा पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम का था। जो जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व हुआ।
गौरतलब है कि रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूरे देश में कोरोना वाॅरियर्स के सम्मान में 33 केन्द्रों पर म्यूजिकल बैण्ड की धुन के प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा है। जो पहली अगस्त से 13 अगस्त तक तय है। खास बात ये है कि इन 33 केंद्रों में से उत्तराखण्ड राज्य में एकमात्र अल्मोड़ा पुलिस विभाग को चुना गया है। कार्यक्रम संचालन अल्मोड़ा के पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह ने किया। कार्यक्रम में कुमाउंनी व देशभक्ति गीतों पर आधारित धुन बिखेरी। इस मौके पर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कोरोना योद्वाओं का इस बात को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने कोरोनाकाल से लड़ते हुए अन्य लोगों का जीवन बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने कहा कि पूरे उत्तराखण्ड में इस कार्यक्रम के लिए अल्मोड़ा के पुलिस विभाग को चयनित किया गया, यह जिले के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि इस कोरोनाकाल में एक—दूसरे का उत्साहवर्धन करने की जरूरत है, ताकि इस चुनौतीपूर्ण वक्त से निपटा जा सके। उन्होंने कोविड—19 की चुनौती का सामना कर रहे सभी चिकित्सा टीमों, स्वच्छकों, पुलिस विभाग, अन्य एजेंसियों व समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया।
अन्त में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 31वीं वाहिनी पीएसी म्यूजिकल बैण्ड की टीम की शानदार प्रस्तुति की सराहना की और सम्पूर्ण बैण्ड टीम को उत्साहवर्धन हेतु 2500 रूपये का पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में भारतीय महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट, चन्द्रमणि भट्ट, जीसी मलहोत्रा, शेखर लखचौरा, बीएस मनकोटी, अनूप साह, विनीत बिष्ट आदि गणमान्य लोगों समेत पुलिस विभाग से प्रतिसार निरीक्षक अशोक परिहार, आशुलिपिक महेश कश्यप, एसआईएमटी कालू चन्द, मीडिया प्रभारी हेमा ऐठानी, प्रसार भारती दूरदर्शन देहरादून के विकास कोटनाला एवं विकास रावत, विकास म्यूजिकल बैण्ड के पीसीवी राम सिंह (बैण्ड मेजर) व उनकी टीम के सदस्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *