Uttarakhand : एंटीजन टेस्ट में एक बार नही, तीन बार फेल हो गये दूल्हे राजा, बैरंग लौटी बारात, पढ़िये पूरी ख़बर….

सीएनई रिपोर्टर उत्तर प्रदेश से बारात लेकर उत्तराखंड के खटीमा आ रहे दूल्हे राजा को बॉर्डर से ही लौटना पड़ा। अब वह 14 दिन बाद…

सीएनई रिपोर्टर

उत्तर प्रदेश से बारात लेकर उत्तराखंड के खटीमा आ रहे दूल्हे राजा को बॉर्डर से ही लौटना पड़ा। अब वह 14 दिन बाद दोबारा बारात लेकर आयेंगे। खास बात यह है कि शादी—ब्याह मामला देख पुलिस ने भी इनका तीन बार एंटीजन टेस्ट किया, लेकिन शायद दूल्हे राजा का नसीब ही खराब था कि उनकी तीनों रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई और पुलिस को भी मजबूरन उन्हें वापस लौटाना पड़ा।

लालकुआं ब्रेकिंग : दो बच्चियां संदिग्ध हालातों में एक साथ लापता, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, पीलीभीत से उत्तराखंड के खटीमा आ रही एक बारात को हल्दी चैक पोस्ट पर रोका गया। पहले तो सभी बारातियों की जांच की गई और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। दूल्हे की जांच हुई तो वह पॉजिटिव निकल गया। दूल्हे ने शादी का हवाला देते हुए आग्रह किया कि वह पूरी तरह ठीक है, जांच रिपोर्ट गलत है। शादी का मामला देखते हुए पुलिस व ​स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी नरमी बरती। इसलिए एक नही बल्कि तीन बार जांच की गई, लेकिन अफसोस ​दूल्हे की रिपोर्ट तीनों बार ही पॉजिटिव आ गई।

Uttarakhand Breaking : यहां पेड़ से लटके मिले युवक और युवती के सड़े-गले शव, बीती 17 जुलाई से थे लापता

लिहाजा पुलिस को बारात को जबरन वापस लौटाना पड़ा। वहीं लड़की वालों के घर भी निकाह की तैयारियां चल रही थीं। काफी देर बाद भी जब बारात उनके यहां नहीं पहुंची, तो उन्होंने दूल्हे के परिजनों से संपर्क किया। इसके बाद उनको हकीकत पता चली। बारात लौटने पर दुल्हन के यहां चल रही तैयारियां धरी की धरी रह गई।

CBSE Board 12th Results Declares : छात्रों को इन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी मिलेगा रिजल्ट, एक क्लिक में यहां देखें रिजल्ट

पुलिस ने बताया कि पीलीभीत के कोतवाली थानाक्षेत्र के चंदोही निवासी मुमताज की बारात गुरुवार को खटीमा के इस्लामनगर आ रही थी। बारात में करीब 40 बाराती शामिल थे। दूल्हा मुमताज चूंकि संक्रमित मिला, अतएव बारात लौटा दी गई। सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी जगत सिंह शाही ने बताया कि दूल्हे के पॉजिटिव पाए जाने के बाद दूल्हे को अब 14 दिन बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर ही वापस लौटने की अनुमति होगी।

Uttarakhand Breaking : तो अब 02 अगस्त को खुलेंगे उत्तराखंड के स्कूल !

पुलिस ने बताया कि इस दौरान 40 बारातियों ने भी एंटीजन टेस्ट से बचने की पूरी कोशिश की। बड़ी मुश्किल से समझा—बुझा कर सभी की जांच की गई थी। पीलीभीत का मुमताज अब निकाह की रस्म 14 दिन बाद ही अदा कर पायेगा। इधर इस मामले में दूल्हे ने कहा कि उसे जुखाम है, जिसे पुलिस वाले कोरोना बता रहे हैं, उसे कुछ नही हुआ है।

Crime News : शादी की पहली रात पति कर रहा था दुल्हन का सुहाग सेज पर इंतजार, पत्नी ने छत जा कर दी ऐसी हरकत, पढ़िये पूरी ख़बर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *