HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए 21 जनवरी...

हल्द्वानी : नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए 21 जनवरी से शुरू होगा नामांकन

हल्द्वानी। राज्य में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार 21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों पर नामांकन के लिए प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है। जिसके लिए गुरुवार को रिहर्सल की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी, रामनगर व नैनीताल विधानसभा के लिए नामांकन की प्रक्रिया संबंधित आरओ दफ्तर में संपन्न कराई जाएगी। जबकि भीमताल विधानसभा के नामांकन एसडीएम दफ्तर धारी में कराए जाएंगे। जिले में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही पार्टियों का चुनाव प्रचार अभियान भी तेज होगा।

Uttarakhand : शिक्षा विभाग ने बच्चों की पढ़ाई के लिए आज फिर जारी किए नए दिशा-निर्देश, आदेश जारी

6 विधान सभाओं के लिए आरओ तैनात
डीईओ गर्ब्याल ने बताया कि जिलेभर में नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए 6 विधानसभा सीटों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर तैनात कर दिए गए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को हल्द्वानी, एसडीएम मनीष कुमार सिंह लालकुआं के रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। एसडीएम रेखा कोहली को कालाढूंगी, एसडीएम गौरव चटवाल को रामनगर व एसडीएम धारी योगेश सिंह मेहरा को भीमताल का रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन नैनीताल के रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। News WhatsApp Group Join Click Now

नामांकन के लिए मिलेंगे सिर्फ 5 दिन
जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 21 से 28 जनवरी तक संपन्न होगी। इस दौरान 22 व 23 जनवरी को अवकाश रहने के साथ ही 26 जनवरी को भी अवकाश के चलते नामांकन की प्रक्रिया नहीं हो पाएगी। इस प्रकार प्रत्याशियों को नामांकन के लिए सिर्फ 5 दिन का ही समय मिलेगा।

उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से 6-6 मरीजों की मौत, 4402 नए केस – जानें अपने जिले का हाल

21 जनवरी से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया के लिए हर विधानसभा क्षेत्र के लिए रिटर्निंग ऑफिसर तैनात कर दिए गए हैं। नामांकन की प्रक्रिया को पारदर्शिता व कोविड प्रोटोकाल के तहत कराने के लिए उन्हें दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

पोस्टल बैलेट के लिए फार्म-12डी भरें
उपजिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस बार 80 से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं, दिव्यांगों व कोरोना पॉजिटिव मरीजों को घर बैठे पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। जिसके लिए बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर वोटरों को फार्म-12डी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने इस वर्ग के सभी वोटरों से अपील की है कि वह फार्म-12डी को तत्काल भरकर मतदान केन्द्र में तैनात बीएलओ को उपलब्ध करा दें। ताकि उन्हें समय से पोस्टल बैलेट मुहैया कराया जा सके।

उत्तराखंड : चुनाव नहीं लड़ना चाहते त्रिवेंद्र सिंह रावत, नड्डा को लिखा पत्र

उत्तराखंड : UKPSC ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, ये रहा डायरेक्ट लिंक

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments