अल्मोड़ा: आनन—फानन में किसी का अहित नहीं होने दिया जाएगा: कैलाश शर्मा

👉 अतिक्रमण हटाने के मामले पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष की प्रेसवार्ता👉 हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान और हर पहलू पर हो रहा विचार सीएनई रिपोर्टर,…

आनन—फानन में किसी का अहित नहीं होने दिया जाएगा: कैलाश शर्मा

👉 अतिक्रमण हटाने के मामले पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष की प्रेसवार्ता
👉 हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान और हर पहलू पर हो रहा विचार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: भाजपा संगठन व सरकार न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए जनता की समस्या के प्रति गंभीर हैं। इसीलिए अतिक्रमण हटाने के मामले से तमाम लोग परेशानी के दायरे में आ गए हैं और उन्हें मकान या दुकान टूटने का भय बुरी तरह सता रहा है। ऐसे में सरकार न्यायालय के माध्यम से ही समस्या का हल निकालने का प्रयास कर रही है और व्यवहारिक पक्ष को ध्यान में रखा जा रहा है। यह बात भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने कही है। श्री शर्मा ने राष्ट्रीय राज मार्गों व राज्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने संबंधी हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में यह बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि आनन—फानन में बुल्डोजर से किसी के मकान या दुकान को तहस—नहस नहीं होने दिया जाएगा।

यहां होटल शिखर में पत्रकारों से मुखातिब होकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने कहा कि हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय व राज्य मार्गों के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं। इस आदेश के क्रम में अतिक्रमण चिह्नित हो रहा है। ऐसे में कई लोगों का रोजी—रोटी से जुड़ा कारोबार प्रभावित होने का अंदेशा उभरा है और लोग परेशान हो चले हैं। कुछ राजनैतिक लोग इसमें भड़काने का काम भी कर रहे हैं, लेकिन भाजपा व भाजपा सरकार दोनों ही न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि तमाम लोगों में इस कार्यवाही से मकान टूटने का भय बना है और वे परेशान हैं।

उन्होंने विश्वास दिलाया है कि लोगों ने परेशानी से निकालने के लिए भाजपा संगठन व सरकार प्रयासरत है। इसके लिए सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है और सरकार की तरफ से नामित अधिवक्ताओं से राय ली जा रही है। व्यवहारिक पक्ष देखा जा रहा है और न्यायालय के माध्यम से इसका हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी मकान पर सीधे बुल्डोजर नहीं चलने दिया जाएगा। लोगों की सालों की मेहनत को बुल्डोजर से तहस—नहस नहीं किया जाएगा। आनन—फानन में किसी का अहित नहीं होने दिया जाएगा। भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह बिष्ट, महामंत्री धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *