HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: ड्राइविंग लाइसेंस नहीं और नशे में चला दी दुपहिया, गिरफ्तार

Almora News: ड्राइविंग लाइसेंस नहीं और नशे में चला दी दुपहिया, गिरफ्तार

— उधर शराब पीकर उधम मचाते तीन दबोचे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना ड्राइविंग लाइसेंस और शराब के नशे में स्कूटी चला रहे चालक को गिरफ्तार कर लिया जबकि उधर द्वाराहाट में नशे में उत्पात मचा रहे तीन लोग गिरफ्तार किए गए।

आज इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत ने कांस्टेबिल ललित बिष्ट व सुनील के साथ चेकिंग के दौरान निकटवर्ती चौंसली के पास स्कूटी संख्या UK 01C 5727 को रोका। एल्कोमीटर टेस्ट करने पर पाया कि उसका चालक राजेंद्र सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी क्वारब, जिला नैनीताल शराब के नशे में वाहन चला रहा है। इसके अलावा उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं मिला। इस पर पुलिस ने उसे धारा 3, 181, 185, 202, 207 मोटर वाहन अधिनयम के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया और स्कूटी को सीज कर लिया। इसके अलावा ट्रक संख्या UK 04CB 1128 को लोधिया के पास चेक किया, तो पता चला कि ट्रक में बॉडी से बाहर तक सामान लदा है और कागजात नहीं मिले। इस पर ट्रक को सीज कर दिया गया।
03 शराबी गिरफ्तार

जिले के थाना द्वाराहाट अंतर्गत पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 03 व्यक्तियों को धारा 81 उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम में गिरफ्तार कर लिया। उनका सरकारी अस्पताल द्वाराहाट मेडिकल कराया गया और आरोपियों द्वारा अपना अपराध कबूल किया गया और पांच सौ—पांच सौ रुपये अर्थदंड जमा किए। इसके बाद कड़ी हिदायत के साथ उन्हें थाने से रिहा कर दिया गया। इन तीन आरोपियों में द्वाराहाट थानांतर्गत ग्राम भू​मकिया निवासी अनिल कुमार पुत्र स्व. जीवन लाल, नरेन्द्र कुमार पुत्र जीवन लाल व पंकज आर्या पुत्र गिरीश राम आर्या निवासी मल्ला कौला शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments