किच्छा न्यूज़ : नितिन चरण बने महादलित परिसंघ के अध्यक्ष, शुक्ला ने दी बधाई

किच्छा। युवा नेता नितिन चरण बाल्मीकि को महादलित परिसंघ के ऊधमसिंहनगर का जिला अध्यक्ष बनने पर क्षेत्रिय विधायक राजेश शुक्ला ने नितिन चरण बाल्मीकि का…




किच्छा। युवा नेता नितिन चरण बाल्मीकि को महादलित परिसंघ के ऊधमसिंहनगर का जिला अध्यक्ष बनने पर क्षेत्रिय विधायक राजेश शुक्ला ने नितिन चरण बाल्मीकि का अपने आवास पर माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।

विधायक शुक्ला ने कहा कि महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किच्छा के युवा नेता नितिन चरण वाल्मीकि को जिला अध्यक्ष नियुक्त किये जाने से दलित समाज मे काफी खुशी है। विधायक शुक्ला ने कहा कि बाल्मीकि समाज के हर छोटी बड़ी समस्याओं को निस्तारण कराने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले युवा नेता नितिन चरण बाल्मीकि को महादलित परिसंघ का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है निश्चित रूप से नितिन चरण बाल्मीकि अपने उर्जा से संगठन को पूरे जिले में और मजबूती प्रदान करेंगे। सभासद संदीप अरोरा ने कहा कि नितिन चरण वाल्मीकि शांत स्वभाव के ऊर्जावान युवा नेता हैं इनके जिलाध्यक्ष बनने से दलित समाज को मजबूती मिलेगी।

ऐसे आ रही उत्तराखंड के गढ़वाल में जल तबाही

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नितिन चरण बाल्मीकि ने कहा कि महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश बादल द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है मैं उस जिम्मेदारी पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा और दलित समाज की समस्याओं के निस्तारण के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ता रहूंगा। विधायक राजेश शुक्ला द्वारा स्वागत से अभिभूत नितिन चरण बाल्मीकि ने विधायक राजेश शुक्ला सभासद संदीप अरोरा समेत उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं महादलित परिसंघ के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे इस जिम्मेदारी के लायक समझा और मुझे जिम्मेदारी सौंपी है। इस दौरान चूड़ामणि सागर, हरीश सक्सेना, अरुन कुमार, सचिन चरन, सौरव कुमार, योगेश चरन, विवेक चरन, अंकित कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

गंगा में बाढ़ से पूरा देश हिला,मोदी, अमित, एयरफोर्स और एनडीआरएफ अलर्ट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *