HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: रोमांचक फाइनल मुकाबले में नितेश ज्वैलर्स विजयी, ट्राफी पर कब्जा

Bageshwar News: रोमांचक फाइनल मुकाबले में नितेश ज्वैलर्स विजयी, ट्राफी पर कब्जा

स्व. मोहित भंडारी जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता, गौरव मैन आफ दी सिरीज
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नुमाईश मैदान बागेश्वर में स्व. मोहित भंडारी जिला स्तरीय फुटबॉल मैच रोमांचक मुकाबले के साथ सम्पन्न हो गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच नितेश ज्वैलर्स की टीम ने जीतकर ट्राफी पर कब्जा किया। नितेश ज्वेलर्स के गौरव रावत को मैन आफ द सीरिज चुना गया। विजेता टीम को 11 हजार की नकद धनराशि व ट्राफी प्रदान की गयी।

नुमाइशखेत मैदान बागेश्वर में चल रही स्व. मोहित भडारी जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न हो गयी। प्रतियोगिता का फाइनल मैच होर्मियंस और नितेश ज्वेलर्स के बीच खेला गया। मैच के पहले हाफ से ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। दूसरे हाफ में नितेश ज्वेलर्स की टीम ने होर्मियंस पर दबाव बनाना शुरू किया। उन्हें मैच के 35 मिनट में इसका फायदा भी मिला। जिसपर नितेश ज्वेलर्स के खिलाड़ी ने एक गोल दाग दिया। होर्मियंस की टीम ने गोल उतारने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली। नितेश ज्वेलर्स की टीम 1-0 से विजयी रही। मैच के रेफरी नीरज पांडे थे।

प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने विजेता-उपविजेता टीम को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। जबकि वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी भैरव नाथ टम्टा द्वारा विजेता टीम को 11 हजार व उपविजेता टीम को 5500 की नकद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया।आयोजक समिति के सचिव ललित कनवाल ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व फुटबाल खिलाड़ी हर्ष कुमार मेहरा, गिरीश साह, गोविद लाल साह, सुल्तान खान, भरत साह को भी आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
समापन अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष धीरज कोरंगा, संघ के जिलाध्यक्ष बबलू नेगी, हरीश सोनी, भुवन काण्डपाल, राजेन्द्र परिहार, नवीन लाल साह दीपक कार्की, विनोद पाठक, भगत रावल, सुनील भंडारी, मुन्ना पांडे, दीपक जोशी, सूरज जोशी, ललित तिवारी, हरीश परिहार आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments