Bageshwar News: अपनी लड़ाई पर डटे हैं जिला पंचायत के नाराज नौ सदस्य, हक लेकर ही आंदोलन वापस लेने का संकल्प

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर जिला पंचायत में बजट आवंटन में अनियमितता को लेकर नाराज नौ जिपं सदस्यों का धरना 26वें दिन भी जारी रहा। यहां हुई…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला पंचायत में बजट आवंटन में अनियमितता को लेकर नाराज नौ जिपं सदस्यों का धरना 26वें दिन भी जारी रहा। यहां हुई सभा में सदस्यों ने संकल्प लिया कि हक की लड़ाई के लिए मरते दम तक लड़ाई लड़ी जाएगी। जिपं अध्यक्ष झूठ बोलकर बहुत दिनों तक जनता को नहीं बरगला सकती हैं। एक्ट को लेकर उन्होंने बरगलाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी।
गुरुवार को आंदोलनकारी सदस्य जिला पंचायत परिसर में पहुंचे। सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने कहा कि प्रशासन आंदोलन कारियो की जायज मांगो की अनदेखी कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज आंदोलन को 26 दिन हो गए है। जिलाधिकारी ने एक बार भी आंदोलनकारियो से बात करने की जहमत नही उठाई। जबकि इतने बिंदुओं पर जांच की मांग की है लेकिन जांच अधिकारियों द्वारा अभी तक जांच शुरू नही की। इससे स्पष्ट है कि जिला प्रशासन सरकार के दबाव में आकर आंदोलनकारियो की जायज मांग को दबाने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन का यही रवैया रहा तो उन्हें मजबूरन कोर्ट की शरण में जाना पड़ेगा। सदस्य गोपा धपोला ने कहा कि मातृशक्ति जिला पंचायत में चल रहे आंदोलन की धार को कतई कमजोर नहीं होने देंगी। जिस जनता ने उन्हें चुनकर जिला पंचायत की सदन में भेजा है उनके साथ धोखा नहीं होने दिया जाएगा। बजट का आवंटन बराबर नहीं होने से क्षेत्र का विकास नहीं हो रहा है। इसके लिए जिला पंचायत अध्यक्ष जिम्मेदार हैं। इस बात को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा। जिपं सदस्यों द्वारा प्रस्तावित योजनाओं पर ही बजट आवंटन कराया जाएगा। मनमर्जी किसी की भी नहीं चलने दी जाएगी। इस मौके पर हरीश ऐठानी, वंदना ऐठानी, पूजा आर्या, रूपा कोरंगा, इंदिरा देवी, रेखा देवी तथा सुरेंद्र खेतवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *