HomeBreaking Newsब्रेकिंग न्यूज़ : दिल्ली में रात दस बजे से सुबह पांच बजे...

ब्रेकिंग न्यूज़ : दिल्ली में रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ़्यू

नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर मंगलवार रात से कर्फ्यू लगाने का एलान किया गया है। 30 अप्रैल तक लगाए गए नाइट कर्फ्यू के तहत रात 10 से लेकर सुबह 5 बजे तक लोगों को घर से निकलने पर मनाही होगी।

उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज प्रदेश में कोरोना के 791 सर्वाधिक मामले, 7 मरीजों की मौत

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आज इस सम्बंध में एक गाइडलाइन जारी किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनज़र रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है। कर्फ़्यू की समयावधि रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तय की गई है। सार्वजनिक वाहनों जैसे बस, ऑटो, टैक्सी को तय समय के बाद उन्हीं लोगों को लाने और ले जाने की इजातत होगी जिन्हें इस दौरान छूट प्रदान की गई है।

कोरोना का असर: देहरादून और नैनीताल के न्यायालय दो सप्ताह के लिए बंद

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति काबू में है और सरकार का लॉकडाउन लगाने का फिलहाल कोई विचार नहीं है। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए है और भविष्य में जरूरत पड़ती है, तो जनता से बात कर कोई निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली कोरोना की चौथी लहर का सामना कर रही है, लेकिन यह पिछली लहर से कम गंभीर है। इसलिए अभी घबराने की जरूरत नहीं है।

Big Breaking : पुन: लॉकडाउन के हालात ! इन पांच राज्यों में स्कूल—कालेज बंद करने के आदेश

Breaking News : चार जजों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments