HomeUttarakhandAlmoraAlmora: सुंदर बनकर पर्यटकों को लुभाएगी रानीखेत की 'रानीझील'

Almora: सुंदर बनकर पर्यटकों को लुभाएगी रानीखेत की ‘रानीझील’

— विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने किया झील के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के पर्यटन नगरी रानीखेत में स्थित रानीझील जल्द ही पर्यटकों को ​आ​कर्षित करेगी। इस झील का 1​5 लाख रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण होगा। गत दिवस रानीखेत के विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने रानीझील के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सुंदर रानीझील क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने व व्यापार में इजाफा करने में मददगार साबित होगी।

क्षेत्र भ्रमण करते हुए विधायक डा. प्रमोद नैनवाल रानीखेत पहुंचे और स्थानीय लोगों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए उन्होंने नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद वह रानीझील पहुंचे, जहां उन्होंने रानीझील के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। यहां उल्लेखनीय है कि छावनी परिषद रानीखेत द्वारा संचालित रानीझील के सौंदर्यीकरण के लिए जिलाधिकारी वंदना ने जिला योजना के तहत 15 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है, यह कार्य पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। सौंदर्यीकरण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में कैंट के अधिशासी अधिकारी नागेश पान्डे, वरिष्ठ नेता मोहन नेगी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीप भगत, व्यापार मंडल रानीखेत के अध्यक्ष मनीष चौधरी, महामंत्री संदीप गोयल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ध्यान सिंह नेगी, प्रधान मंजीत भगत समेत प्रदीप बिष्ट, जीवन कुवार्बी, ललित मेहरा समेत कई भाजपा कार्यकर्ता व कैंट कर्मी मौजूद रहे।
पर्यटन के साथ व्यापार बढ़ेगा: विधायक

रानीझील के सौंदर्यीकरण कार्य के शुभारंभ मौके पर रानीखेत के विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि रानीझील भी रानीखेत की एक पहचान है और इसीलिए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस झील के सौंदर्यीकरण के लिए प्रयास किए गए। इन्हीं प्रयासों के तहत जिला योजना से 15 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने कहा कि रानीखेत में पैरा ग्लाइडिंग को वि​कसित करने, पैरा ग्लाइडिंग को रानीखेत की पहचान बनाने व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। सालों बंद पर्यटन कार्यालय को खुलवा दिया गया है। क्षेत्र की सभी सड़कों के सुधारीकरण के लिए लगातार प्रयास चल रहे हैं, ताकि सफर सुविधाजनक बन सके। उन्होंने कहा कि इन सभी प्रयासों से एक ओर पर्यटन बढ़ेगा, तो दूसरी ओर व्यापार भी बढ़ेगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments