Bageshwar Breaking: नवनियुक्त डीएम रीना जोशी ने संभाला कार्यभार

— विभिन्न दफ्तरों का किया निरीक्षण, पंजिकाएं देखीं— पलायन रोकने व स्वरोजगार की ओर रहेगा ज्यादा ध्यानसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजनपद में नवनियुक्त जिलाधिकारी रीना जोशी ने…

— विभिन्न दफ्तरों का किया निरीक्षण, पंजिकाएं देखीं
— पलायन रोकने व स्वरोजगार की ओर रहेगा ज्यादा ध्यान
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद में नवनियुक्त जिलाधिकारी रीना जोशी ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कोषागार दो तालक समेत विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए पंजिकाओं का अवलोकन किया। इसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने के साथ पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन रोकने की दिशा में भी कार्य किया जाएगा।

जनपद में नयी जिलाधिकारी रीना जोशी ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कोषागार, निर्वाचन, सहित जिला कार्यालय के कई अनुभागों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत जिलाधिकरी ने वीसी रूम, भू-अभिलेख कक्ष का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने शिकायत पटल के निरीक्षण के दौरान जन समस्याओं का वर्गीकरण कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

प्रेस से मुखातिब होकर उन्होंने कहा कि पलायन प्रभावित गांवों का समेकित विकास करना उनकी प्राथमिकता है, ताकि रिवर्स पलायन प्रोत्साहित हो सकें। उन्होंने कहा चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने के साथ ही पर्यटन की बढावा देने हेतु कार्य किया जायेगा। नव नियुक्त जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करेंगी तथा ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उप जिलाधिकारी हरगिरि, मोनिका, पारितोष वर्मा, राजकुमार पांडे, वरिष्ठ कोषाधिकारी अहमद जुनैद, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश चन्द्र आर्या, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बालम सिंह बिष्ट, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी भगवत प्रसाद पंत , दिनेश खेतवाल जिला सूचना अधिकारी गोविंद बिष्ट सहित जिला कार्यालय के कर्मचारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *