रानीखेत में खूब मनेगा 31 का जश्न, सैलानियों के लिए टोकन व्यवस्था लागू

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। पर्यटन नगरी रानीखेत में 31 का जश्न धूमधाम से मनाया जायेगा, लेकिन शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए…

Ranikhet Police Public Meeting

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। पर्यटन नगरी रानीखेत में 31 का जश्न धूमधाम से मनाया जायेगा, लेकिन शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। साथ ही इस बार भुजान चेक पोस्ट के पास नगर क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सैलानियों के लिए टोकन सिस्टम की व्यवस्था की गई है।

कोतवाली में वर्ष की विदाई तथा नव वर्ष मनाए जाने को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सीओ टीआर बर्मा ने थर्टी फर्स्ट एवं नववर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।

शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने होटल व्यवसायियों, पदाधिकारियों तथा नगर के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया। जिसमें शांतिपूर्वक तरीके से थर्टी फर्स्ट एवं नव वर्ष मनाने के लिए आम लोगों की राय ली गई।

पुलिस प्रशासन ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसम्बर को बाहर से नगर की ओर आने वाले सैलानियों को भुजान पुलिस चैक पोस्ट पर 01 नंबर का टोकन तथा इसी के विपरित जाने वाले सैलानियों को 02 नंबर का टोकन दिया जाएगा। जिससे नगर में सैलानियों की सुरक्षा के साथ-साथ आवागमन का लिखित ब्यौरा बना रहेगा।

बैठक में कोतवाल नाशीर हुसैन ने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों तथा गणमान्य लोगों को नव वर्ष की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि शांतिपूर्वक इस परम्परा को मनाएं। बैठक में व्यापार मण्डल के महासचिव संदीप गोयल, कुमाऊं मण्डल के टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष शंकर ठाकुर, टैक्सी यूनियन सोसायटी के कोषाध्यक्ष दीप चन्द्र तिवारी, व्यापारी नेता दीवान सिंह, उमेश भट्ट, होटल व्यवसायी राजेन्द्र अग्रवाल, भाष्कर बिष्ट, सोनू सिद्दकी, हिमांशु नैनवाल, बसन्त पांडेय, एसएसआई सुनील बिष्ट, योगेन्द्र प्रकाश, महेंन्द्र सिंह देवलिया मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *