हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी शहर में आम जन जीवन पटरी पर लौटने लगा है, कल सोमवार से बनभूलपुरा थाना क्षेत्र को छोड़कर सभी क्षेत्रों में विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे इसके अलावा कल से कर्फ्यू केवल बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ही रहेगा। इस संबंध में जिलाधिकारी वंदना ने नया आदेश जारी किया है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से होंगी यूओयू की परीक्षा
कर्फ्यू के बाद से बाधित चल रही उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की मुख्य/सुधार/बैक परीक्षा सोमवार से पूर्व निर्धारित समय और तिथि के अनुसार होंगी। यूओयू प्रशासन ने परीक्षाओं को लेकर प्रशासन से वार्ता के बाद ये फैसला लिया है। एलबीएस हल्दूचौड़, एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी और रामनगर डिग्री कॉलेज में आज से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होंगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. सोमेश कुमार ने बताया कि 9 फरवरी और 10 फरवरी को रद्द परीक्षाओं की नई तिथि की जानकारी विवि की वेबसाइट में जल्द जारी की जाएगी। नीचे देखें आदेश…
🗞 हल्द्वानी की पल-पल की खबरों के लिए जुड़ें हमारे Whatsapp Group से 👇
https://chat.whatsapp.com/HkpmcCMz5Xj0A6ihjPMZqs