✍️ पीएम श्री राइंका हवालबाग में प्रवेश उत्सव आयोजित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग (अल्मोड़ा) में विभागीय निर्देशानुसार प्रवेश उत्सव आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रवींद्र सिंह मूसयूनी व विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि रवींद्र सिंह मूसयूनी ने विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों की सराहना की एवं आभिभावकों से अधिकाधिक संख्या में अपने पाल्यों का प्रवेश इस विद्यालय में कराने की अपील की। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने बताया कि विद्यालय में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं के साथ ही अटल टिंकरिंग लैब की भी सुविधा है। विद्यालय में राष्ट्रीय कैडेट कोर व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम भी संचालित हैं। नव प्रवेशित विद्यार्थियों को पुस्तक़, नोटबुक व पैन भी वितरित की गयी। इस अवसर पर नव प्रवेशित 38 विद्यार्थियों के अभिभावक व सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। सभी के लिए विशेष भोज का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय पांडे ने किया।