सीएनई रिपोर्टर
उत्तराखंड शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा तथा राज्य सिविल सेवा के कई अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख मौजूदा पदभारों से अवमुक्त करते हुए नये विभाग और पदभार सौंपे हैं। इनमें 8 आईएएस और 2 पीसीएस अधिकारी हैं। इनकी सूची इस प्रकार है —
- मुख्य विकास अधिकारी टिहरी आईएसएस अभिषेक रूहेला को अब प्रबंध निदेशक, कुमाऊं मंडल विकास निगम, नैनीताल तथा उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
Haldwani News : हालात सुधरे, एचटीएच में 11 जून से शुरू होगी नॉन कोविड मरीजों की ओपीडी
- संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की आईएएस सुश्री नमामि बंसल को मुख्य विकास अधिकारी टिहरी बनाया गया है।
- संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत आईएएस सुश्री अपूर्वा पांडे को संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की नियुक्त किया गया है।
- आईएएस मनीष पंवार अब अपर मुख्य सचिव कृषि एवं कृषण कल्याण नियुक्त की गई हैं।
- आईएएस हरबंस सिंह सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण के स्थान पर सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा नियुक्त किये गये हैं।
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
- आईएएस सविन बंसल को प्रबंधन निदेश्क उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम, सिडकुल तथा महानिदेशक/आयुक्त उद्योग उत्तराखंड के पदभार से मुक्त करते हुए अपर सचिव कृषि एवं कृषण कल्याण एवं निदेशक, खाद्य प्रसंस्करण का दायित्व सौंपा गया है।
- आईएसएस राम विलास यादव को अपर सचिव कृषि एवं कृषण कल्याण का दायित्व देखेंगे।
- आईएएस रोहित मीणा अब प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम सिडकुल तथा महानिदेशक/आयुक्त उद्योग उत्तराखंड का दायित्व निभायेंगे।
- पीसीएस डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट को अपर सचिव, राजस्व, सिंचाई तथा लघु सिंचाई एवं निदेशक खाद्य प्रसंस्करण से हटाकर सचिव मनावाधिकार आयोग बना दिया गया है।
- पीसीएस उमेश नारायण पाण्डेय को अपर सचिवक कृषि एवं कृषण कल्याण से मुक्त किये गये हैं। वह अब अपर सचिव सिंचाई तथा लघु सिंचाई का कार्यभार देखेंगे।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज 2717 मरीज हुए ठीक, 546 नए केस, जानें अपने जिले का हाल
उत्तराखंड : दहेज हत्या के आरोप में पति और सास गिरफ्तार, जेल भेजा