सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां आज नये मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी ने विकास भवन पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वर्ष 2020 के आईएएस अधिकारी दिवेश शासनी का विकास भवन पहुंचने पर जिला विकास अधिकारी एसके पंत व अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत श्री शासनी ने विकास भवन के कार्मिकों एवं अधिकारियों के साथ एक परिचयात्मक बैठक की। जिसमें उन्होंने योजनाओं व पटलों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि कार्यालय में फाइलें न्यूनतम लंबित रहें, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। श्री शासनी सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिलकर विकास कार्यों को त्वरित गति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।

