रुद्रपुर । कोतवाली पुलिस ने कांग्रेसी नेता का भाई संदिग्ध मास के गिरफ्तार किया।उसके खिलाफ संबंधित धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया।मामला एसआई एसएस बुटोला की ओर से हुआ है।पुलिस के मुताबिक गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि टुक टुक मे एक युवक मास लेकर जा रहा है।सूचना पर पुलिस इन्दिरा चौक पर पहुंची।तभी गदरपुर रोड की तरफ से टुक टुक आता दिखाई दिया।जैसे ही टुक टुक नजदीक पहुचा।तभी पुलिस ने रोक लिया।तलाशी के दौरान उसमे मास रखा था।टुक टुक समेत युवक को कोतवाली ले जाया गया।कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि संदिग्ध मास के साथ पकड़ा गया युवक ने अपना नाम सावेज पुत्र जाकिर निवासी भूतबंगला बताया।बताया कि सावेज के खिलाफ कार्रवाई की गई है।उसे कल जेल भेजा जाएगा। बताया कि मास का सैंपल जाच के लिए भेजा जाएगा।नमूना ले लिया गया है।टुक टुक सीज कर दिया है।उधर सूत्रो के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी कागेसी नेता का भाई है।परिजन उसे छुङाने के लिए कोतवाली मै कई घंटे तक जमे रहे।मगर पुलिस दवाब मे नही आयी।
रुद्रपुर ब्रेकिंग : कांग्रेसी नेता का भाई संदिग्ध मांस के साथ गिरफ्तार
रुद्रपुर । कोतवाली पुलिस ने कांग्रेसी नेता का भाई संदिग्ध मास के गिरफ्तार किया।उसके खिलाफ संबंधित धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया।मामला एसआई एसएस…