HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: बिहारी श्रमिक व उसके साथी के मोबाइल उड़ा ले गया नेपाली

अल्मोड़ा: बिहारी श्रमिक व उसके साथी के मोबाइल उड़ा ले गया नेपाली

👉 प्राथमिकी दर्ज होने पर तहकीकात हुई तो पकड़ा गया चोर
👉 सत्यापन नहीं मिला, तो मकान मालिक को 05 हजार जुर्माना

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां एक बिहारी श्रमिक व उसके साथी का मोबाइल चोर ने उड़ा लिया। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई, तो पुलिस ने तहकी​कात की और चोर गिरफ्तार कर लिया गया, यह चोर नेपाली निकला। चोरी के दोनों मोबाइल भी बरामद कर लिये गए हैं। पता चला कि यह नेपाली गोपालधारा में एक मकान में किराए पर रहता है। उसकी पड़ताल में पता चला कि उसका सत्यापन भी नहीं है, इस पर मकान मालिक का भी 05 हजार रुपये का चालान किया गया।

गत दिवस वादी महात्तम साह, निवासी चम्पारण बिहार हाल निवासी धारानौला अल्मोड़ा ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी कि गत 08 अगस्त व 09 अगस्त 2023 की रात में अज्ञात चोर ने उसका vivo कंपनी का मोबाइल तथा उसके साथी कृष्ण कुमार का realme कम्पनी का मोबाइल चोरी कर लिया। कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 380 भादवि के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई।

मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार ने चोरी की घटना के शीघ्र खुलासे के लिए एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की। पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी पतारसी की और चोर का पता लगा लिया। इस चोरी के आरोप में कल बहादुर पुत्र शेर बहादुर को शनि मंदिर गोपालधारा, अल्मोड़ा के पास से गिरफ्तार कर लिया, जो ग्राम बमकांडा खत्याड़, चौकी श्रीकोट, थाना जिप्रका, अंचल कर्णाली, नेपाल निवासी है। उसके कब्जे से चोरी के दोनों मोबाईल बरामद कर पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक कार्यवाही की गई है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
मकान मालिक भी लेपेट में

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार ने बताया कि इस नेपाली चोर को मकान मालिक ने बिना सत्यापन के ही किरायेदार के रुप में रखा था, जिस पर सम्बन्धित मकान मालिक का पुलिस एक्ट के तहत 05 हजार रुपये का चालान किया गया। पुलिस टीम में एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी, हेड कांस्टेबल आनंद नबियाल व कांस्टेबल हिमांशु शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments