नालागढ़ : नेहरू युवा केंद्र सोलन ने चलाया सतर्कता जागरूकता सप्ताह

नालागढ़। नेहरू युवा केंद्र सोलन द्वारा जिला भर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह आयोजित रहा है नेहरू युवा केंद्र सोलन जिला के युवा अधिकारी ईरा प्रभात…

नालागढ़। नेहरू युवा केंद्र सोलन द्वारा जिला भर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह आयोजित रहा है नेहरू युवा केंद्र सोलन जिला के युवा अधिकारी ईरा प्रभात ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह 27/10/2020 से 02/11/2020 तक आयोजित कर रहा है उन्होंने कहा राष्ट्रीय निर्माण में युवाओं को भूमिका महत्वपूर्ण है युवा से आग्रह किया कि भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के बारे में लोगों को जानकारी देने कहा उन्होंने ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए युवा अपनी भूमिका अदा कर सकता है।

उन्होंने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया। ईरा पभात ने कहा विकास खण्ड नालागढ़ में 24/10/2020 से 28/10/2020 तक युवा क्लव विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें दस सदस्यीय दल गांव-गांव में जाकर सरकार की नीतियों और कार्यक्रम जागरूकता करने के साथ युवा मण्डल का गठन एवं बंद पड़े युवा मण्डल को सक्रिय करना और हर घर द्वार पर इस तरह की सुविधा इस कार्यक्रम उद्देश्य होता है इस अवसर पर लेखा कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केंद्र सोलन लेख राज कौशिक ने युवा को मंडल की पौफाईल एवं का कार्य योजना के साथ पंजिकरण युवा 2006 के बारे में जानकारी दी अंत नेहरू युवा केंद्र सोलन के विकास खंड नालागढ़ के राष्ट्रीय स्वयंसेवक अजैब सिंह ने बताया कि जोकि युवा क्लव विकास कार्यक्रम में दो की संख्या में पांच समूह का गठन किया व युवा मंडल विकास कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

उन्होंने युवा मंडलों में जा कर उन्हें प्रोत्साहित किया व युवाओं को सामाजिक कार्यों में बड़ चड़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में ओम लता, नीलम रानी, शिला देवी, तरीना कंवर, रोहित कुमार, बृजबाला, संगीता व सत्य प्रकाश भी उपस्थित रहे।

नालागढ़ : मानपुरा नदी में जहरीला काला पानी आने से लोग परेशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *