नालागढ़ न्यूज : नेहरू युवा केंद्र सोलन ने माजरा के बसोट में आयोजित किया जागरूकता शिविर

नालागढ़। नेहरू युवा केंद्र सोलन के जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र सोलन ने विकासखंड नालागढ़ की पंचायत माजरा गांव बसोट के बाबा पुराण दास…

नालागढ़। नेहरू युवा केंद्र सोलन के जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र सोलन ने विकासखंड नालागढ़ की पंचायत माजरा गांव बसोट के बाबा पुराण दास युवा स्पोर्ट्स क्लब में सतर्कता जागरूकता सप्ताह आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एएसआई विजयपाल व पंचायत उप प्रधान राजेंद्र सिंह उपस्थित रहे। नेहरू युवा केंद्र सोलन विकासखंड नालागढ़ के राष्ट्रीय स्वयंसेवक अजैब सिंह उपस्थित रहे।

सीएनई स्पेशल उत्तराखंड : ‘नागराजा’ की डायरी की आठ लाइनें दे रही गवाही, ‘भ्रष्टाचार के अजगरों’ के पेट में गया साढ़े पांच लाख का ‘कमीशन’, जेई से लेकर ईई तक के नाम

क्लब के सदस्य व गांव के गणमान्य सदस्यों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि विजयपाल ने बताया की सतर्कता जागरूकता सप्ताह जो कि 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक पूरे भारत भर में मनाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य तथा ऊर्जा भ्रष्टाचार विरोध निवारण सतर्कता को बैंकों के परिविक्षाधीन अधिकारियों और वैज्ञानिक जैसे कुछ अन्य वर्गों के बुनियादी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए प्रशिक्षण पाठ्यचर्या में शामिल किया गया है। कार्यक्रम में यातायात के बारे में भी जानकारी दी गई। बताया गया कि युवाओं को सड़कों पर बिना हेलमेट के टू व्हीलर नहीं चलाना चाहिए। जिससे एक्सीडेंट होने पर बच सकें। इसके अलावा की ड्रग्स से होने वाले नुकसान के प्रति भी युवाओं को जागरूक किया गया।

यूपी के भाजपा विधायक ने उत्तराखंड सरकार के जीरो टालरेंस पर लगाया प्रश्न चिन्ह, बोले — यूपी के खनन वाहनों से महीना वसूलती है पुलिस, जांच शुरू

नेहरू युवा केंद्र के विकासखंड नालागढ़ के स्वयंसेवक अजैब सिंह ने बताया भ्रष्टाचार राष्ट्र की प्रगति में बड़ी बाधा है, हमारे राष्ट्रीय जीवन के सभी पहलुओं में ईमानदारी बनाए रखने हेतु समाज के सभी वर्गों को सतर्क रहने की आवश्यकता है । बाबा पुराण दास युवा स्पोर्ट्स क्लब बसोट के सदस्य दीदार, मनप्रीत, संजीव, सुखदेव, अवतार, जसवीर, प्रकाश, अमनजीत, रमनजीत,सुनील कुमार, हेमकरण व सज्जन सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *