Bageshwar News: जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी—विनीत, जिलाधिकारी ने बैठक लेकर दिए सख्त निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजनपद में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत फेज-2 में करायें जा रहें कार्यो की प्रगति के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा…




सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत फेज-2 में करायें जा रहें कार्यो की प्रगति के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि जल जीवन मिशन भारत सरकार एवं राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। योजना के तहत सभी लोगों को घर-घर पेयजल उपलब्ध कराना है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इसके कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता, समबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए, ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इसमें ​किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए।

जिलाधिकारी द्वारा 323.35 लाख रुपये की लागत के कुल 11 प्राक्कलनों को अनुमोदित किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अनुमोदित योजनाओं पर शीघ्रातिशीघ्र औपचारितायें पूर्ण करते हुए निर्माण कार्य जल्द सुनिश्चित करें। बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम सीपीएस गंगवार ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि 840 राजस्व गांवों में 432 योजनायें पेयजल निगम के पास, 210 जल संस्थान तथा 198 सिंचाई विभाग के पास है। जिसमें प्रस्तावित एकल/बहुल पेयजल योजनाओं की संख्या 395 हैं, जिसमें पेयजल के पास 110, जल संस्थान 181 तथा सिंचाई के पास 104 है। वर्तमान तक एकल ग्राम योजना के अनुमोदित प्राक्कलनों की संख्या 79 हैं, जिसमें पेयजल निगम के 28, जल संस्थान 34 तथा सिंचाई विभाग खंड की 17 है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, जिला विकास अधिकारी केएनतिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम सीपीएस गंगवार, जल संस्थान एमके टम्टा, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्या, सहायक अभियंता जल संस्थान सीएस देवड़ी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *