HomeUttarakhandAlmoraALMORA BREAKING: कोविड कर्फ्यू अवधि में खूब फलफूल रहा शराब तस्करी का...

ALMORA BREAKING: कोविड कर्फ्यू अवधि में खूब फलफूल रहा शराब तस्करी का खेल, पुलिस ने फिर तीन स्थानों से लगभग एक लाख की शराब पकड़ी, चार​ गिरफ्तार, स​वालिया निशान—सब बंद फिर कहां से आ रही अवैध शराब!

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

कोविड कर्फ्यू अवधि में जिलांतर्गत शराब की अवैध तस्करी का खेल खूब फलफूल रहा है। आए दिन पुलिस जगह—जगह अवैध शराब बरामद कर तस्करों को गिरफ्तार कर रही है। इधर फिर तीन अलग—अलग स्थानों पर लगभग एक लाख रुपये कीमत की अवैध शराब के साथ चार लोग पकड़े गए हैं। जिले के थाना चौखुटिया अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों से 14 पेटी और लमगड़ा थानांतर्गत 12 बोतल व 72 पव्वे मदिरा पकड़ी गई है। इस अंग्रेजी शराब अवैध रूप से तस्करी की जा रही थी। बड़ा सवाल यह खड़ा हुआ है कि जब सब बंद है, तो यह शराब आ कहां से रही है। खास बात ये है कि बरामद की जा रही शराब में ज्यादातर अंग्रेजी शराब ही है।

अवैध शराब के साथ पकड़े गए तस्कर।

आज एक मामले में चौखुटिया थाना पुलिस ने इन्दर सिंह पुत्र रतन सिंह, निवासी ग्राम नैणी, पोस्ट टैटूड़ा, तहसील गैरसैण, जिला चमोली को 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत—28,800 रुपये) के साथ गिरफ्तार किया। उसके द्वारा यह मदिरा सैन्ट्रो कार संख्या-UK—18M-5612 में परिवहन की जा रही थी। दूसरे मामले में विक्रम सिंह पुत्र स्व. अमर सिंह निवासी ग्राम कालीमाटी, पोस्ट मालकोट, थाना गैरसैंण जनपद चमोली तथा रमेश सिंह पुत्र ज्ञान सिंह, निवासी ग्राम नैणी, पोस्ट टैटूड़ा, तहसील गैरसैण, जनपद चमोली को 10 पेटी सोलमेट ब्लैक डीलक्स ह्वीस्की अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत—52,800 रुपये) के साथ गिरफ्तार किया है। यह शराब ईको वैन संख्या-UK—18—TA-1135 में परिवहन की जा रही थी। इनके खिलाफ थाना चौखुटिया में मुकदमा धारा—60, आबकारी अधिनियम, 51बी आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम, 188 भादवि के तहत मामला पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। शराब पकड़ने वाली पुलिस टीम में चौखुटिया के थानाध्यक्ष अशोक कांडपाल, चौकी प्रभारी खीड़ा एसआई मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र राय, दीपक कुमार, कुन्दन सिंह बिष्ट, अनुज त्यागी आदि शामिल रहे।

Someshwar : नियम तोड़ने पर सोमेश्वर पुलिस ने किए 92 चालान, 10,400 रुपये जुर्माना वसूला

इसके अलावा लमगड़ा थाना अंतर्गत पुलिस की जैंती चौकी के उप निरीक्षक देवेन्द्र राणा तथा कांस्टेबिल नीरज शाही व शादाब खान की टीम ने चेकिंग के दौरान जैंती पुभाऊ रोड पर डिग्री कालेज तिराहे के पास आरोपी राम सिंह पुत्र स्व. त्रिलोक सिंह निवासी ग्राम सैनोली, पो. बिरखम जैंती को 12 बोतल व 72 पव्वे अंग्रेजी शराब कीमत (कीमत—14,280 रुपये) के साथ गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में उसके खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम व धारा 188 आइ्रपीसी, 51बी आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं 2/3 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

आखिर कहां से आ रही शराब !
जब से कोविड कर्फ्यू लागू है, तब से आए दिन शराब तस्करी के मामले बढ़ गए हैं। पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब और गिरफ्तार तस्करों का आंकड़ा इस बात की गवाही दे रहे हैं। एसएसपी पंकज भट्ट ने नशे के अवैध धंधों में लिप्त लोगों, तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रखने के निर्देश थानों को दिए हैं, जिससे चौकस पुलिस आए दिन ऐसे मामले पकड़ने में कामयाब हो रही है। आए दिन शराब तस्करी के मामले सामने आने से बड़ा सवााल यह खड़ा हो गया कि जब कोविड कर्फ्यू के चलते सब बंद है और जगह—जगह कोरोनाकाल में पुलिस चौकस है, तो फिर यह शराब आ कहां से रही है। इस बात का खुलासा नहीं हो पा रहा है। सोचनीय बात ये भी है कि बरामद शराब में अधिकतर अंग्रेजी शराब ही पाई जा रही है।  कुल मिलाकर यह सब जांच का मामला है और जांच से ही तस्करी बढ़ने की वजह सामने आ सकती है।

Someshwar : भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने काटली गांव में बांटे मास्क, सैनिटाइजर व फल

Almora : व्यापारी हितों को लेकर चिंतित हैं संजय साह ‘रिक्खू’, प्रभारी मंत्री से वार्ता कर सौंपा ज्ञापन, व्यापारियों का दो महीने का बैंक ​ऋण का ब्याज समेत पानी—बिजली के बिल माफ करने की गुहार

Almora – कोरोना से जंग : देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल को सौंपी गई रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता पैदा करने वाली होमियोपैथिक दवा आर्सेनिक-एलबम 30 की किट, पदाधिकारियों ने शुरू किया वितरण

Almora : शादी में डीजे बजाना पड़ा भारी, 5000 रुपये का जुर्माना

ALMORA : कोविड कर्फ्यू अवधि में खूब फलफूल रहा शराब तस्करी का खेल, पुलिस ने फिर तीन स्थानों से लगभग एक लाख की शराब पकड़ी, चार​ गिरफ्तार, स​वालिया निशान—सब बंद फिर कहां से आ रही अवैध शराब!

हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था की शानदार मुहिम, अब घरों में ​भी किया जा रहा नि:शुल्क सेनेटाइजेशन

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments