देश में कोरोना विस्फोट : 2 लाख के करीब नए केस, 24 घंटे में हजार के पार मौतें

नई दिल्ली। भारत में बेकाबू कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। देश में कोरोना के नए केस रोज रिकॉर्ड तोड़…

नई दिल्ली। भारत में बेकाबू कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। देश में कोरोना के नए केस रोज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के करीब 2 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि लगातार दूसरे दिन एक हजार से अधिक मौतें हुई हैं। वहीं, एक्टिव मामलों का आंकड़ा 14 लाख के करीब पहुंच गया है। कोरोना के प्रतिदिन के आंकड़े खौफनाक हैं।

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 1.99 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1000 से अधिक मौतों के साथ कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 1,73,152 हो गई है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार पॉजिटिव मामले बढ़ने के मुकाबले कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर में गिरावट दर्ज की जा रही है।

उत्तराखंड की युवती से गैंगरेप, पहले बनाया अश्लील वीडियो फिर भाई—भतजों को परोस दी प्रेमिका

पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस: 199569
पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें: 1037
पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 93418
भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 14070,890
भारत में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 173152
भारत में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या-12426146

पिछले कुछ दिनों से देश में लगातार प्रतिदिन डेढ़ लाख से अधिक कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब 2 लाख के करीब पहुंचे आंकड़े काफी चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के रिकॉर्ड केस दर्ज किए जा रहे हैं।

इन राज्यों में सबसे अधिक नए केस
महाराष्ट्र- 58,952
उत्तर प्रदेश- 20,510
दिल्ली- 17,282 केस
छत्तीसगढ़- 14,250
मध्य प्रदेश- 9,720
गुजरात- 7,410
बिहार- 4786

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों में से 82 प्रतिशत से अधिक मामले 10 राज्यों से हैं। जिसमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान शामिल हैं।

उत्तराखंड कोरोना अपडेट : 1953 नए मरीजों के साथ एक्टिव केस की संख्या हुई 10770, 13 की मौत

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा रद्द, 01 मई को तय होगी अगली तिथि

योगी को कोरोना : सेल्फ आइसोलेशन में हैं सीएम योगी, सभी कार्य कर रहे वर्चुअली संपादित, 5 मार्च को ली थी कोरोना की पहली डोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *