विक्की पाठक
मोटाहल्दू। पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व राज्यपाल मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की पुण्यतिथि एवं जन्मदिन मुख्य बाजार हल्दूचौड़ में मनाई गई। इस अवसर पर समस्त उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर से तिवारी जी विकास कार्य को याद किया और उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया, सभी वक्ताओं का कहना था कि तिवारी जी द्वारा जारी विकास यात्रा अनवरत रूप से चलती रहनी चाहिए और हमें उनकी सबको साथ लेकर चलने वाली परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश चंद दुम्का, ट्रेड यूनियन लीडर इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकिशोर कपिल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, कांग्रेस के जिला महासचिव उमेश कबडवाल, दयाकिशन कबडवाल, दयाकिशन बमेटा, पूर्व पीसीसी सदस्य हरेंद्र बोरा, डॉक्टर बालम बिष्ट, राजेंद्र सिंह बिष्ट पूर्व अध्यक्ष दुग्ध संघ, किसान नेता रमेश तिवारी, हेमवती नंदन दुर्गापाल, प्रधान हरेंद्र असगोला, पूर्व प्रधान खोलिया, मोहन सिंह जीना, हरीश बिष्ट, मथुरा दत्त भट्ट, हेम चन्द्र दुमका, हरीश बेलवाल, सोनू पौडियाल, भगवान संभल भूपाल सम्भल व हिमांशु संभल उपस्थित थे।