अल्मोड़ा : नंदादेवी मेला 23 अगस्त से, न रंगारंग कार्यक्रम होंगे और न ही अन्य चकाचौंध

अल्मोड़ा। इस बार नंदादेवी मेला 23 अगस्त से शुरू होगा, लेकिन न तो रंगारंग कार्यक्रम होंगे और न ही अन्य चकाचौंध। बस परंपरागत परंपराएं निभेंगी…

अल्मोड़ा। इस बार नंदादेवी मेला 23 अगस्त से शुरू होगा, लेकिन न तो रंगारंग कार्यक्रम होंगे और न ही अन्य चकाचौंध। बस परंपरागत परंपराएं निभेंगी और नियमों को ध्यान में रखते हुए पूजा होगी। शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में हुई मेला कमेटी की बैठक में मेले की रूपरेखा तय कर ली गई है।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में नन्दादेवी मेला आयोजन के सम्बन्ध में मेला कमेटी की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। जिसमें इस वर्ष होने वाले नन्दादेवी मेले की रूपरेखा निर्धारित की गयी। बैठक में कमेटी के पदाधिकारियों ने पूर्व बैठक में लिये गए निर्णयों की जानकारी दी। बताया कि इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे और मन्दिर परिसर में दुकानें भी नहीं लगेंगी। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त से प्रारम्भ होने वाले नन्दादेवी मेले का शुभारम्भ गणेश पूजा के साथ होगा। 24 अगस्त को केले के खामों को आमंत्रित किया जायेगा और 25 अगस्त को केलो के खामों को मन्दिर परिसर में लाया जायेगा। इसके बाद 28 अगस्त को मेले का विधिवत् समापन होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए सीमित संख्या में ही मेले में लोगों को अनुमति दी जायेगी। साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन का पूर्ण पालन करना होगा। निश्चित दूरी पर गोले लगाकर श्रद्वालु सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मंदिर दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने उपजिलधिकारी के साथ एक बैठक कर मेले के आयोजन व समापन की सभी गतिविधियों को तय करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मन्दिर के गेट पर मेडिकल की टीम द्वारा चैकअप किया जायेगा। सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए पुलिस बल स्थान-स्थान पर तैनात किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मन्दिर समिति डोला विसर्जन में शामिल होने वाले समिति संख्या के लोगों की सूची प्रशासन को देंगे। जिलाधिकारी ने मेले के दौरान प्रशासन की ओर से हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। बैठक में एडीएम बीएल फिरमाल, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा, संयोजक मनोज सनवाल, किशन गुरूरानी, अतुल अग्रवाल, तारा चन्द जोशी, दिनेश गोयल, एलके पंत, अनूप साह, नरेन्द्र कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *