Breaking: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली सितंबर से चलेगा नंदादेवी महोत्सव

— तैयारियों का आगाज, मेला कमेटी गठित, मनोज मुख्य संयोजक— 07 सितंबर को निकलेगी मां नंदा—सुनंदा की शोभायात्रासीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में ऐतिहासिक नंदादेवी…

— तैयारियों का आगाज, मेला कमेटी गठित, मनोज मुख्य संयोजक
— 07 सितंबर को निकलेगी मां नंदा—सुनंदा की शोभायात्रा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में ऐतिहासिक नंदादेवी महोत्सव 2022 की तैयारियों का आगाज हो गया है। इस सिलसिले में हुई बैठक में मेले को इस बार भव्य व आकर्षक बनाने का संकल्प लिया गया और मेला आयोजन समिति गठित कर ली गई है। जिसमें मुख्य संयोजक मनोज सनवाल बनाए गए हैं। इस दफा मेला पहली सितंबर से 07 सितंबर तक चलेगा।

नंदादेवी मंदिर एवं मेला कमेटी की बैठक में नंदादेवी महोत्सव 2022 की तैयारियों पर चर्चा करते हुए मेले को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए। तय कार्यक्रम के अनुसार इस बार नंदादेवी मेला पहली सितम्बर यानी पंचमी से शुरू होगा और 07 सितम्बर को मां नंदा—सुनंदा की शोभायात्रा के साथ सम्पन होगा। बैठक में मंथन के बाद मेले को सम्पन करने के लिए मेला कमेटी गठित की गई। इस कमेटी में मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, मुख्य सांस्कृतिक संयोजक तारा चन्द जोशी, मेला सह संयोजक हरीश बिष्ट व अर्जुन बिष्ट, सांस्कृतिक सह संयोजक कुलदीप मेर, अमित साह, कमलेश पांडे, परितोष जोशी, वैभव पांडे, अमित शाह, हिमांशु परगाई, मंदिर व्यवस्थापक नरेंद्र वर्मा, ललित पंत, मूर्ति निर्माण संयोजक रवि गोयल, सीपी वर्मा, देवेन्द्र जोशी शामिल हैं।

सलाहकार मंडल में धन सिंह मेहता, किशन गुरुरानी, दिनेश गोयल, जीवननाथ वर्मा, जीवन गुप्ता तथा संरक्षक मंडल में केसी सिंह बाबा, सांसद अजय टम्टा, विधायक मनोज तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट, राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान व कैलाश शर्मा, पालिका की पूर्व अध्यक्ष शोभा जोशी शामिल हैं। बैठक की अध्यक्षता मंदिर कमेटी अध्यक्ष मनोज वर्मा व संचालन सचिव मनोज सनवाल ने किया। जिसमें किशन गुरुरानी, एलके पंत, तारा चंद्र जोशी, हरीश बिष्ट, अर्जुन बिष्ट, रवि गोयल आदि कई लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *