नानकमत्ता : महाविद्यालय ने विश्व एड्स दिवस पर चलाया जन-जागरूकता अभियान

नानकमत्ता। हर वर्ष 1 दिसंबर को  विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता का प्रसार करना है। इस…

नानकमत्ता। हर वर्ष 1 दिसंबर को  विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता का प्रसार करना है। इस क्रम में श्री गुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने आस-पास, गाँव के विभिन्न स्थानों पर जन-जागरूकता अभियान चलाया। इधर बौद्धिक सत्र में सहायक प्राध्यापक डॉ. मनोज कुमार जोशी, कवीन्द्र सिंह बोरा एवं तेज प्रकाश जोशी ने छात्र-छात्राओं को विश्व एड्स दिवस के बारे में जानकारी एवं सुरक्षा के उपाय बताये।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीता मेहता ने  विश्व एड्स दिवस दिवस पर छात्र छात्राओं को अवगत कराया कि हमें किस प्रकार से इस बीमारी से सुरक्षा करनी चाहिए तथा जन जागरूकता अभियान का क्या महत्व है। राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंदु बाला ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि विश्व एड्स दिवस की शुरुआत 1 दिसंबर 1988 से हुई थी एवं हमें इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी होनी चाहिए, जिससे हम इस बीमारी से सुरक्षित रह सकें, साथ ही साथ जागरूकता का भी महत्व समझाया।

उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन : आज राज्य में 53 नए मामले, रामनगर के बैलपड़ाव में 25 पुलिसकर्मी मिले पॉजिटिव

स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सरस्वती वंदना एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा एक सुंदर जागरूकता नाटक का भी मंचन  किया। स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा नगर में जागरूकता रैली भी निकाली गई। सभी प्राध्यापकों कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं को अल्प जलपान कराकर घर को भेज दिया।

इस मौके पर अमृतपाल कौर, शोभा बोरा, गोपाल सिंह, अफ्शा खान, पंकज सिंह बोहरा, निकिता बिष्ट, प्रिया कुमारी, ज्योति राणा, डॉ. राजेश कुमार सिंह,  डॉ. सरस्वती भट्ट, मनोज कुमार, रोशन कुमार, नीमा गोस्वामी, वर्षा सक्सेना, आरती राणा, कामिनी राणा, पूनम राणा, दुर्गानाथ गोस्वामी, भूप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

रुद्रपुर ब्रेकिंग : यहां कार से आए बदमाशों ने की फायरिंग, मौके पर पहुंची पुलिस – एक गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *