किच्छा न्यूज़ : ठेका कर्मियों को पुनः काम पर रखे जाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने विश्वविद्यालय कुलपति को सौंपा ज्ञापन

किच्छा/पंतनगर। पंतनगर विश्वविद्यालय में ठेका कर्मियों को काम से हटाए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता नजर आ रहा है। कांग्रेसियों द्वारा ठेका कर्मियों को…

किच्छा/पंतनगर। पंतनगर विश्वविद्यालय में ठेका कर्मियों को काम से हटाए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता नजर आ रहा है। कांग्रेसियों द्वारा ठेका कर्मियों को पुनः काम पर रखे जाने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है। कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट ने विश्वविद्यालय कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए छुट्टी पर भेजे गए ठेका कर्मचारियों को पुनः 26 दिन काम पर लौटने के आदेश जारी करने की मांग की। पंतनगर विश्वविद्यालय के विद्यालयों व विभागों में आज भी काफी संख्या में ठेकाकर्मियों को कार्य नहीं दिया गया है जिससे कर्मचारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट के नेतृत्व में तमाम ठेकाकर्मियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन भवन के सामने धरना दिया।

कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष बिष्ट ने कहा कि ठेका कर्मचारियों का उत्पीड़न किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा ठेका कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर आर-पार की लड़ाई लडी आएगी। कांग्रेसी नेता बिष्ट ने विश्वविद्यालय कुलपति से भेंट करते हुए ज्ञापन सौंपा और ठेका कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। पूर्व जिला अध्यक्ष बिष्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बजट न दिए जाने से विश्वविद्यालय प्रशासन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा दूसरी ओर भाजपा विधायक जनता को गुमराह करने का काम कर धरना देने की नौटंकी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक द्वारा ठेका कर्मचारियों को 12 से 14 दिन काम देने की बात की जा रही है जबकि यह बात जग जाहिर है कि इतने दिन काम करने के बाद ठेका कर्मचारी अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे?

ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now

उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के आंदोलन को नाटक बताने वाले भाजपा विधायक जनता को गुमराह करने की जगह प्रदेश सरकार से बजट बढ़ाने की दिशा में कार्य करें तो बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि कोरी घोषणाएं कर भाजपा विधायक झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि अपनी ही सरकार में ठेका कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण कराने में भाजपा विधायक असफल साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसी कीमत पर पंतनगर विश्वविद्यालय को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर रॉकी टाकुली, कन्हैया लाल, अजय चौहान, खड़क सिंह चौहान, रवि कुशवाहा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *