ChampawatPoliticsUK Assembly Election 2022Uttarakhand

चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी ने 57 हजार से अधिक मतों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत


चंपावत/हल्द्वानी। चंपावत उपचुनाव के फाइनल नतीजे आ चुके हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उप चुनाव में रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 55025 मतों से पराजित किया।

मुख्यमंत्री धामी के प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस और अन्य प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाये। चंपावत की जनता ने कांग्रेस उम्मीदवार को बुरी तरह नकार दिया। उन्हें 3233 मत मिले। कांग्रेस की अब तक की यह सबसे बुरी हार है।

मुख्यमंत्री धामी को पड़े 58258 वोट

विगत 31 मई को हुए चंपावत उप चुनाव में डाक पत्रों (पोस्टल बेलेट) समेत कुल 62898 मत पड़े। आज हुई मतगणना के अनुसार पुष्कर सिंह धामी को कुल 58258, कांग्रेस प्रत्याशी को 3233, समाजवादी समर्थित मनोज कुमार भट्ट को 413 तथा निर्दलीय हिमांशु गडकोटि को 402 और नोटा को 377 मत पड़े।

चंपावत उपचुनाव के फाइनल नतीजे : सीएम धामी ने 55025 मतों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

उत्तराखंड: इन IAS, PCS और IRS अधिकारियों के पदभार परिवर्तन, पढ़िये आदेश


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती