Breaking NewsNainitalUttarakhand
नैनीताल (दुःखद खबर) : प्रसिद्ध युवा फोटोग्राफर व यूट्यूबर अमित साह का आकस्मिक निधन

नैनीताल समाचार | नैनीताल से दुःखद खबर सामने आ रही है, युवा फोटोग्राफर अमित साह का निधन हो गया है। उनके अचानक निधन से रंग कर्मियों में शोक की लहर छा गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, 43 वर्षीय युवा छायाकार एवं कलाकार अमित साह को देर रात 10 बजे के आसपास कुछ शारीरिक समस्या हुई। जिसके बाद उन्हें परिजन बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले गए, जहां उन्होंने सुबह 4 बजे के करीब अंतिम सांस ली।

सोमवार सुबह उनके स्थित आवास पर सुबह से लोगों की भीड़ जुट रही है, उनकी अंतिम यात्रा सुबह 10 बजे उनके आवागढ़ कंपाउंड मल्लीताल से प्रारंभ होगी।
अमित के अचानक निधन से नगर में शोक की लहर हैं, फोटोग्राफर व रंग कर्मियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।
‘क्रिएटिव न्यूज़ एक्सप्रेस’ दिवंगत आत्मा एवं उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट करता है।