HomeBreaking Newsनैनीताल : युवक ने खाया जहर, दोस्त को दिया बैंक खाते का...

नैनीताल : युवक ने खाया जहर, दोस्त को दिया बैंक खाते का पासवर्ड; मौत

कालाढूंगी| नैनीताल जिले के कोटाबाग के युवक ने जहर खाकर जान दे दी। मरने से पहले उसने अपने दोस्‍त को फोन किया और यह कदम उठाने के पीछे का सच बताया। अनिल की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। वहीं आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक अनिल निगल्टीया नाम के युवक ने खेत पर जहर खा लिया। इसके बाद उनसे अपने दोस्त पंकज को कॉल की और बोला मैं लोक लाज की डर से अपनी जिंदगी की खत्म कर रहा हूं। मैंने जहर खा लिया है। दोस्त की सूचना पर छात्र के परिजन खेत में पहुंच गये। देखा खेत में युवक तड़प रहा है।

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

परिजन उसे उठाकर सीएचसी कोटाबाग ले गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी रेफर का दिया। रास्ते में ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया। वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

एनजीओ में काम करने वाला 25 वर्षीय अनिल निगल्टीया पुत्र स्व राम सिंह निगल्टीया निवासी दोहनिया कोटाबाग अपनी मां व बडे़ भाई के साथ रहता था। रविवार को देर शाम उसने जहर खा लिया। अनिल ने दोस्त के साथ अपनी बातचीत का ऑडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया था। जिसमें अनिल ने कहा कि एक व्‍यक्ति के अवैध संबंध को लेकर भड़काने पर दो भाइयों ने मुझे बुरी तरह पीटा।

अनिल के भाई की तहरीर और ऑडियो के आधार पर पुलिस ने दो भाइयों समेत तीन को गिरफ्तार किया है। ऑडियो में अनिल अपने दोस्त पंकज से कह रहा है कि मेरे अकाउंट में 26 हजार रुपये हैं। अनिल ने खाते का पासवर्ड बताते हुए कहा कि कल को मेरे घर में पैसे की जरूरत पड़ेगी तो उन्हें पैसे दे देना।

बताया कि दलिप दा ने मुझे पोल्‍ट्री फार्म में बुलाया और दोनों भाइयों ने मुझे बहुत मारा। मेरी कोई बात नहीं सुनी। कुबेर ने दोनों भाइयों को मेरे खिलाफ भड़काया कि तुम्हारी औरत से बात करता है। थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि मृतक के भाई भीम सिंह की तहरीर व आडियो के अधार पर 306 धारा के तहत ललित गोस्वामी, कमल गोस्वमी व कुबेर तडियाल को गिरफ्तार किया गया है।

IAS प्रमोशन के बाद PCS अधिकारियों के तबादले, बदले नैनीताल के डिप्टी कलेक्टर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub